उत्पादन अधिक होने से रोजगार बढ़ा
आंकड़ों के आधार पर नावां सांभर झील के आस-पास हर वर्ष करीब 20 लाख मीट्रिक टन नमक का उत्पादन होता है। पर इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ने से अब तक करीब 25 लाख मीट्रिक टन नमक का उत्पादन हो चुका है और अभी भी उत्पादन जारी है। नमक का उत्पादन अधिक होने से नमक के रेट में कमी आई है। पर उत्पादन अधिक होने से रोजगार बढ़ा है। नमक उत्पादक विजय चौधरी का कहना है कि इस बार भीषण गर्मी नमक व्यवसाय को काफ लाभ हुआ है। मलिक के साथ इससे जुड़े हर स्तर के लोगों को फायदा हुआ है। यह भी पढ़ें – Indian Railways : ट्रेन के लोकल टिकट पर अब होगा क्यूआर कोड, जानें रेलवे ने ऐसा क्यूं किया