scriptFood Security Scheme: खत्म नहीं हो रहा गरीब परिवारों का इंतजार, कब चेतेगी सरकार | Rajasthan Public Is Waiting To Add Name In Food Security Scheme List | Patrika News
कुचामन शहर

Food Security Scheme: खत्म नहीं हो रहा गरीब परिवारों का इंतजार, कब चेतेगी सरकार

Food Security Scheme: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चयनितों की सूची में नाम जुड़वाने के लिए लोगों का इंतजार खत्म नहीं हो रहा। अधिकारियों की ओर से आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे। इससे गरीब निर्धन तबके के जरूरतमंद लोग उम्मीद लगाकर बैठे हुए, लेकिन इंतजार खत्म ही नहीं हो रहा।

कुचामन शहरOct 06, 2023 / 01:00 pm

Nupur Sharma

rajasthan_patrika__1.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/नावां शहर/कुचामन। Food Security Scheme: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चयनितों की सूची में नाम जुड़वाने के लिए लोगों का इंतजार खत्म नहीं हो रहा। अधिकारियों की ओर से आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे। इससे गरीब निर्धन तबके के जरूरतमंद लोग उम्मीद लगाकर बैठे हुए, लेकिन इंतजार खत्म ही नहीं हो रहा। करीब तीन माह पहले रसद विभाग के अधिकारियों की ओर से जल्द आवेदनों की जांच प्रक्रिया को गति देने के लिए पोर्टल शुरू होने का भरोसा दिया था, लेकिन अब प्रक्रिया फिर अटक गई। सरकार की ओर से खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चयन सूची में नाम जुड़वाने के लिए अप्रेल 2022 से मई 2022 तक पोर्टल खोलकर ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। उस समय जिले में करीब साढ़े 1 लाख 19 हजार 877 हजार परिवारों ने आवेदन किए थे। प्रयास था कि योजना के तहत पात्रता रखने वाले निर्धन जरूरतमंद परिवार लाभ से वंचित नहीं रहे, लेकिन उम्मीद से अधिक आवेदन हो गए तो जांच प्रक्रिया भी लम्बी हो गई। अब हाल यह कि जांच के बाद पात्र पाए जाने पर करीब 34119 आवेदन स्वीकृत कर दिए गए। इसके साथ ही हजारों आवेदनों में कमी बताकर उन्हें कमीपूर्ति के लिए सम्बंधित ई-मित्र को लौटा दिए ओर शेष 45 हजार से अधिक आवेदन जांच प्रक्रिया में पेंडिंग पड़े हुए है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Election 2023: चिन्हित 225 मतदाताओं से मतदान करवाने घर पहुंचेगी मतदान टोलियां



आवेदनों की स्थिति
प्राप्त आवेदन : 119877
स्वीकृत आवेदन: 34119
निरस्त : 1109

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी का जोधपुर दौरा, सीएम गहलोत पर जमकर बरसे मोदी, देखें वीडियो



इनका कहना…
खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नाम जोडऩे के लिए पूर्व में आवेदन लिए गए थे। जांच के बाद करीब 34 हजार आवेदन स्वीकृत कर उन्हें लाभांवित किया जा चुका । कई आवेदन ई-मित्रों को लौटाए गए थे, लेकिन लोगों ने समय पर कमीपूर्ति कर जमा नहीं कराए।-अकिंत पचार, जिला रसद अधिकारी, नागौर

Hindi News / Kuchaman City / Food Security Scheme: खत्म नहीं हो रहा गरीब परिवारों का इंतजार, कब चेतेगी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो