बैंक से ही पीछे लगा हुआ था युवक
पीडि़त ने बताया कि उसके एक लाख रुपए बैग के अन्दर बैग में रखे हुए थे। रुपए पार करने वाले युवक को अच्छी तरह से पता था कि एक लाख रुपए बैग में है। शायद रुपए पार करने वाला युवक पीडि़त की ओर से बैंक से रुपए लेते समय से ही नजर रख रहा था। जैसे ही जवाहरराम चौधरी मेडिकल की दुकान से दवाई लेने दुकान पर पहुंचा तो युवक भी जवाहर चौधरी के पीछे-पीछे आ गया। जवाहरराम चौधरी दुकानदार से बात करने लग गया और युवक भी इसी बात का फायदा उठाकर रुपए पार कर भाग गया।
पीडि़त ने बताया कि उसके एक लाख रुपए बैग के अन्दर बैग में रखे हुए थे। रुपए पार करने वाले युवक को अच्छी तरह से पता था कि एक लाख रुपए बैग में है। शायद रुपए पार करने वाला युवक पीडि़त की ओर से बैंक से रुपए लेते समय से ही नजर रख रहा था। जैसे ही जवाहरराम चौधरी मेडिकल की दुकान से दवाई लेने दुकान पर पहुंचा तो युवक भी जवाहर चौधरी के पीछे-पीछे आ गया। जवाहरराम चौधरी दुकानदार से बात करने लग गया और युवक भी इसी बात का फायदा उठाकर रुपए पार कर भाग गया।
पीडि़त के साथ पहले भी हुआ था रुपए पार करने का प्रयास
पीडि़त जवाहरराम चौधरी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व भी कुछ युवकों ने कमीज पर कलर फैंककर बैग को छीनने का प्रयास किया था। लेकिन उस समय सर्तकता के कारण एवं हाथों से बैग को मतबूती से पकड़े जाने के कारण वारदात घटित होने से बच गई। लेकिन इस बार बैग हाथ में नहीं रहने के कारण रुपए पार हो गए। हालांकि मेडिकल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। रुपए पार करने वाले युवक की तस्वीर भी आ गई है। पीडि़त चौधरी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश की है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
पीडि़त जवाहरराम चौधरी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व भी कुछ युवकों ने कमीज पर कलर फैंककर बैग को छीनने का प्रयास किया था। लेकिन उस समय सर्तकता के कारण एवं हाथों से बैग को मतबूती से पकड़े जाने के कारण वारदात घटित होने से बच गई। लेकिन इस बार बैग हाथ में नहीं रहने के कारण रुपए पार हो गए। हालांकि मेडिकल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। रुपए पार करने वाले युवक की तस्वीर भी आ गई है। पीडि़त चौधरी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश की है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
……फिर भी पुलिस के हाथ खाली
बैंकों की ओर से लगे एटीएम बूथ व बैग से रुपए पार करने की घटना यह पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी कई बार लोगों के बैग से रुपए होने की घटनाएं घटित हो चुकी है। यहां तक कि एटीएम बूथों में भी रुपए निकालते समय एटीएम की हेराफेरी कर रुपए पार कर लिए जाते है। पुलिस को संदिग्ध चोरो के फुटेज भी उपलब्ध हो जाते है। इसके बावजूद पुलिस के हाथ खाली रह जाते हैं। इससे पहले हुई कई घटनाओं की कार्रवाई पुलिस के कागजों में दफन होकर रह गई है।
बैंकों की ओर से लगे एटीएम बूथ व बैग से रुपए पार करने की घटना यह पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी कई बार लोगों के बैग से रुपए होने की घटनाएं घटित हो चुकी है। यहां तक कि एटीएम बूथों में भी रुपए निकालते समय एटीएम की हेराफेरी कर रुपए पार कर लिए जाते है। पुलिस को संदिग्ध चोरो के फुटेज भी उपलब्ध हो जाते है। इसके बावजूद पुलिस के हाथ खाली रह जाते हैं। इससे पहले हुई कई घटनाओं की कार्रवाई पुलिस के कागजों में दफन होकर रह गई है।
कर रहे जांच
कुचामन में सोमवार को बैग में रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चोर के फुटेज ले लिए है। शीघ्र ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
– सूर्यभानसिंह, थानाधिकारी, कुचामनसिटी
कुचामन में सोमवार को बैग में रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चोर के फुटेज ले लिए है। शीघ्र ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
– सूर्यभानसिंह, थानाधिकारी, कुचामनसिटी