यह भी पढ़ें
कोटा में मकान की तीसरी मंजिल पर चढ़ा सांड, छत पर मचाया आतंक, रेस्क्यू टीम पहुंची तो मंदिर की छत पर लगाई छलांग
अनंतपुरा थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से वह कुछ बोल नहीं पा रहा। जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है। युवक की उम्र करीब 35 वर्ष, दाढ़ी हल्की बड़ी हुई, आगे के बाल उड़े हुए, शरीर स्वस्थ व गठीला है। मानसिक विमंदित युवक की देखभाल अपना घर संस्था कोटा द्वारा शुरू कर दी गई है। आसपास के थाना क्षेत्रों में युवक की गुमशुदगी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें
किसानों के लिए खुशखबरी: अन्नदाता की आय दोगुनी करने को राजस्थान सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम, अब नहीं डूबेगा पैसा
पानी में गल गई त्वचाआलनिया डेम से हाथ-पैर बंधे मिले युवक की जंजीरों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस व अपना घर आश्रम टीम द्वारा कटर से अलग किया गया। पुलिस के अनुसार युवक बात करने की स्थिति में नहीं है। काफी समय तक पानी में होने से युवक के हाथ-पैर की त्वचा कई जगह से गल गई है। युवक की हालत गंभीर होने की वजह से मेडिकल कॉलेज में ही उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें