कोटा

आलनिया बांध में मिला जंजीरों से जकड़ा युवक, हाथ-पैरों की गली त्वचा, कोटा में मचा हड़कम्प

Crime news: कोटा के आलनिया बांध में एक युवक जंजीरों से जकड़ा मिला। सूचना से शहर में हड़कम्प मच गया।

कोटाAug 30, 2019 / 12:37 pm

​Zuber Khan

आलनिया बांध में मिला जंजीरों से जकड़ा युवक, हाथ-पैरों की गली त्वचा, कोटा में मचा हड़कम्प

कोटा. अनंतपुरा थाना क्षेत्र के आलनिया बांध पर गुरुवार सुबह एक युवक के होने की सूचना से हड़कंप मच गया। युवक को बांध से बाहर निकाला गया। उसके हाथ व पैर जंजीरों से बंधे थे। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार लोगों ने गुरुवार सुबह अनंतपुरा थाना पुलिस को आलनिया बांध में एक युवक होने की दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बांध से बाहर निकाला। युवक की सांसे चल रही थीं और उसके हाथ-पैर जंजीरों से बंधे थे। युवक दिखने में भी विमंदित नजर आ रहा था। हालत गंभीर होने पर उसे 108 एम्बुलेंस से न्यू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
यह भी पढ़ें

कोटा में मकान की तीसरी मंजिल पर चढ़ा सांड, छत पर मचाया आतंक, रेस्क्यू टीम पहुंची तो मंदिर की छत पर लगाई छलांग

अनंतपुरा थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से वह कुछ बोल नहीं पा रहा। जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है। युवक की उम्र करीब 35 वर्ष, दाढ़ी हल्की बड़ी हुई, आगे के बाल उड़े हुए, शरीर स्वस्थ व गठीला है। मानसिक विमंदित युवक की देखभाल अपना घर संस्था कोटा द्वारा शुरू कर दी गई है। आसपास के थाना क्षेत्रों में युवक की गुमशुदगी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

किसानों के लिए खुशखबरी: अन्नदाता की आय दोगुनी करने को राजस्थान सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम, अब नहीं डूबेगा पैसा

पानी में गल गई त्वचा
आलनिया डेम से हाथ-पैर बंधे मिले युवक की जंजीरों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस व अपना घर आश्रम टीम द्वारा कटर से अलग किया गया। पुलिस के अनुसार युवक बात करने की स्थिति में नहीं है। काफी समय तक पानी में होने से युवक के हाथ-पैर की त्वचा कई जगह से गल गई है। युवक की हालत गंभीर होने की वजह से मेडिकल कॉलेज में ही उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें

खुलासा: छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी ने 30 लाख में बनवाई थी जाली मार्कशीट, फर्जीवाड़े में शामिल थे कोटा और जीवाजी यूनिवर्सिटी के अफसर!

अपना आश्रम की ओर से उसकी देखभाल के लिए एक सदस्य को रखा गया है। गया है। युवक को इस तरह किसने किसने बांधा। इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। सूचना मिलने पर युवक को देखने के लिए अपना घर आश्रम के सचिव मनोज जैन आदिनाथ, नर्सिंगकर्मी देवेंद्र सुमन एवं अन्य लोग पहुंचे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / आलनिया बांध में मिला जंजीरों से जकड़ा युवक, हाथ-पैरों की गली त्वचा, कोटा में मचा हड़कम्प

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.