कोटा

सड़क पर घूमती आवारा भैंस ने ली एक और जान

कोटा की सड़कों पर आवारा मवेशी काल बनकर घूम रहे हैं। शनिवार देर रात सड़क पर घूमती भैंस से टकराकर मौत हो गई।

कोटाAug 13, 2017 / 11:41 am

​Vineet singh

कोटा की सड़कों पर आवारा मवेशी काल बनकर घूम रहे हैं

कोटा की सड़कों पर आवारा मवेशियों ने फिर से एक युवक को मौत के मुंह में धकेल दिया। महावीर नगर क्षेत्र में शनिवार रात मेडिकल कॉलेज नए अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर भैंस से टकराकर एक युवक घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर परिजन उसे तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए। वहां ले जाते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें
 OMG! महिलाओं की चोटी कटने पर बन गया डीजे सांग, सुनकर हो जाएंगे नाचने को मजबूर 

महावीर नगर थर्ड निवासी 37 वर्षीय लोकेश वैष्णव शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे यूनिवर्सिटी रोड वाले पेट्रोलपंप से बाइक में पेट्रोल डलवा कबीर सर्किल स्थित दोस्त की दुकान पर जा रहा था। जैसे ही वह नए अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर पहुचा। वहां बैठी भैंस से बाइक टकरा गई और वह घायल हो गया। राहगीरों ने उसके मोबाइल पर अंतिम कॉल वाले नंबर पर फोन किया तब उसके परिचित सुरेन्द्र और पुरषोत्तम मौके पर पहुंचे, वे तुरंत घायल लोकेश को लेकर नए अस्पताल ले गए।
यह भी पढ़ें
सावधान! गांवों से शहर में आ रही है मुसीबत

निजी अस्पताल में तोड़ा दम

न्यू मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हालत में सुधार नहीं होने पर करीब एक घंटे बाद कॉमर्स कॉलेज के पास स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार लोकेश के छाती की पसलियों से भीतरी अंगों में चोट लग गई और सिर में भी ब्लीडिंग हो गई थी। गौरतलब है कि सड़कों पर मवेशी लगातार हादसों का सबब बन रहे हैं। पिछले 15 दिन में जिले में यह चौथी मौत है जबकि एक छात्रा घायल हुई है।
यह भी पढ़ें

महंगाई डायन: टमाटर को लगी मिर्ची हुआ लाल 

दो बेटियों से सहारा छिना

लोकेश को अस्पताल लाने वाले पुरषोत्तम ने बताया कि घर के पास ही वह सब्जी का व्यवसाय करता था। उसके दो बेटियां हैं, जिनमें एक चार साल और दूसरी दस साल की है। परिजनों ने बताया कि अभी दोनों बच्चियों को इस बारे में जानकारी भी नहीं दी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / सड़क पर घूमती आवारा भैंस ने ली एक और जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.