कोटा

जिंदगी पर भारी पड़ा झूठ

करंट की चपेट में आने से युवक की मौतअवैध रूप से जोड़ रहा था कनेक्शन

कोटाDec 18, 2019 / 07:22 pm

Deepak Sharma

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

बामला (बारां). जल्दबाजी में बोला गया झूठ ने एक युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गया। समीपवर्ती तूमड़ा गांव में बुधवार दोपहर करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रघुनाथ नट (22) अपने खेत पर रखे ट्रांसफार्मर के लिए खंभे पर चढ़कर जम्पर जोड़ रहा था। उस समय बिजली बंद थी। अचानक बिजली आ जाने से वह करंट की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह बिजली गुल होने से रघुनाथ ने बामला स्थित ग्रिड पर तैनात कर्मचारी से पूछा था। कर्मचारी ने उसे बताया था कि लाइन में फाल्ट आ गया है। इसी दौरान रघुनाथ का बड़ा भाई चौथमल ट्रांसफार्मर पर जम्पर डालने के लिए शटडाउन करवाने के लिए निकल रहा था, लेकिन रघुनाथ ने उसे झूठ बोल दिया कि मैंने बिजली बंद करवा दी है। यह कहकर दोपहर एक बजे वह खंभे पर चढ़ गया और जम्पर डालने लगा। इस दौरान बिजली आने से करंट से उसकी मौत हो गई।

Hindi News / Kota / जिंदगी पर भारी पड़ा झूठ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.