कोटा

World Student Day: राजस्थान में यहां हो रही सबसे ज्यादा कोचिंग, स्टूडेंट्स ने इस जिले को बनाया ‘मिनी इंडिया’

Student Hub: देश में कोटा एकमात्र शहर ऐसा है, जहां करीब 50 हजार छात्राएं इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। इन छात्राओं के लिए कोटा में अलग क्लासेज के साथ-साथ गल्र्स हॉस्टल, गल्र्स मैस भी उपलब्ध है।

कोटाOct 15, 2024 / 09:07 am

Akshita Deora

Coaching City Kota: श्रेष्ठ और बेहतर परिणाम की बदौलत आज देश में इंजीनियरिंग और डॉक्टर बनने की चाह रखने वाला हर स्टूडेंट कोटा आना चाहता है। यही कारण है कि गत दो दशक में यह संख्या हजारों से बढक़र लाखों में पहुंच गई है। वर्तमान में यहां करीब सवा लाख से अधिक स्टूडेंट्स जेईई, नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कर रहे हैं। कोटा देश का एकमात्र शहर है, जहां सर्वाधिक स्टूडेंट्स जेईई और नीट की प्रोफेशनली कोचिंग ले रहे हैं। देशभर के स्टूडेंट्स होने से कोटा मिनी इंडिया बन गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि आईआईटी संस्थान में चयनित होने वाला हर तीसरा स्टूडेंट्स और नीट में चयन होने वाला हर चौथा स्टूडेंटस कोटा कोचिंग का रहता है।

धार्मिक और संस्कृति की झलक


देशभर से स्टूडेंट्स होने के कारण कोचिंग एरिया में होली, दिवाली, छठ पूजा, लोहड़ी पर्व, विजयादशमी, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, रक्षाबंधन, ईद, क्रिसमस समेत अन्य त्योहार धूमधाम से मनाते है। कोटा में स्टूडेंट्स की पसंद के अनुसार अलग-अलग राज्यों का भोजन भी मिलता है।
यह भी पढ़ें

आज राजस्थान के इन 9 जिलों में होगी बारिश, IMD ने दे दिया ALERT

स्टूडेंट्स के लिए सुरक्षित शहर


देश में कोटा एकमात्र शहर ऐसा है, जहां करीब 50 हजार छात्राएं इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। इन छात्राओं के लिए कोटा में अलग क्लासेज के साथ-साथ गल्र्स हॉस्टल, गल्र्स मैस भी उपलब्ध है। सबसे बड़ी बात कोटा में गल्र्स सेफ हैं।

Hindi News / Kota / World Student Day: राजस्थान में यहां हो रही सबसे ज्यादा कोचिंग, स्टूडेंट्स ने इस जिले को बनाया ‘मिनी इंडिया’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.