दो चरणों में जोड़े जाएंगे नाम
राजस्थान में दो चरणों में लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़े जाएंगे। इसमें प्रथम चरण में पिछले दो वर्ष से योजना के लाभ का इंतजार कर रहे पात्र लोगों को योजना से लाभान्वित किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में योजना में नए आवेदकों को लाभान्वित किया जाएगा। योजना में नाम जोड़ते समय पूरी सर्तकता बरती जाएगी। इसके बावजूद फर्जी दस्तावेज से आवेदन करने और योजना का लाभ लेने पर आवेदक से पुन: वसूली की जाएगी।पोर्टल पर आवेदन शुरू होने के समय स्थिति
क्षेत्र- आवेदक- पात्र- अस्वीकृत- पेडिंग- सेंड बैकशहरी- 337111- 145342- 8975- 95438- 87356
ग्रामीण- 1621197- 387109- 31631- 889582- 312875
यह भी पढ़ें