17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: चंबल नदी में मिला महिला का शव, मचा हड़कंप, गोताखोर की टीम ने निकाला बाहर

Woman's Dead Body Found: महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका की पहचान जूरीन के नाम से हुई है, लेकिन अभी तक उसके मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Apr 03, 2025

Kota News: कोटा शहर के किशोरपुरा एलिवेटेड पुलिया के निकट चंबल नदी से गुरुवार सुबह एक महिला का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों ने शव को नदी से बाहर निकाला। महिला की पहचान जूरीन (55) के रूप में की गई है, और शव को MBS मोर्चरी में रखवाया गया है।

पुलिस कंट्रोल रूम को सुबह करीब 7:35 बजे सूचना मिली कि किशोरपुरा एलिवेटेड पुलिया के पास चंबल नदी में एक महिला का शव दिखाई दे रहा है। इसके बाद पुलिस और नगर निगम की गोताखोर टीम मौके पर पहुंची। गोताखोर विष्णु श्रृंगी, रॉकी डेनियल और आसिम हुसैन की मदद से नाव के जरिए महिला का शव नदी से बाहर निकाला गया।

महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका की पहचान जूरीन के नाम से हुई है, लेकिन अभी तक उसके मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Jhalawar: गला दबाया, जीभ बाहर आई तो दांत से काटकर फेंक दी, बोली मारना नहीं जीवन भर का दर्द देना था… पुलिस ने किया पूरा खुलासा