कोटा

सर्दी तोड़ेगी रेकॉर्ड! कड़ाके की ठंड और बारिश को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, जानें मौसम विभाग की लेटेस्ट Winter Weather रिपोर्ट

Kota Weather Forecast: बारां और माउंट आबू की गुरुवार रात सबसे सर्द रही। आगामी दिनों में प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ना तय है। राजधानी में दिन के पारे में दो डिग्री की बढ़ोतरी और रात के पारे में 0.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

कोटाOct 26, 2024 / 10:14 am

Akshita Deora

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में धीरे-धीरे गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है। 18 शहरों का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। बारां और माउंट आबू की गुरुवार रात सबसे सर्द रही। आगामी दिनों में प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ना तय है। राजधानी में दिन के पारे में दो डिग्री की बढ़ोतरी और रात के पारे में 0.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 35.4 और न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 45 से 85% के मध्य दर्ज की गई।

बारिश पर ये आया अपडेट


मौसम विभाग के अनुसार 27 अक्टूबर तक किसी भी जिले में बारिश नहीं होने की आशंका है और राजस्थान के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में सर्दी की एंट्री! आने वाले सप्ताह में और गिरेगा तापमान, जानें मौसम विभाग का 1 नवंबर तक का पूर्वानुमान

रेकॉर्ड तोड़ पड़ सकती है ठंड


राजस्थान में इस साल भारी बारिश हुई है। वहीं कई जिलों में तो रेकॉर्ड तोड़ बारिश भी दर्ज की गई है। ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दी भी भयंकर पड़ने वाली है। सर्दी को लेकर पहले ही IMD ने भविष्यवाणी जारी कर दी थी कि इस बार राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ने की पूरी संभावना है।
यह भी पढ़ें

Weather Update : 25-26-27-28-29 अक्टूबर को मौसम कैसा रहेगा, जानें

जानें Winter Weather रिपोर्ट


मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में धीरे-धीरे ठंड जोर पकड़ेगी वहीं पारा 26 और 27 अक्टूबर को अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। ऐसे ही 28 अक्टूबर को अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं
29 और 30 अक्टूबर को अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसके बाद महीने के आखिरी दिन 31 अक्टूबर को अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Hindi News / Kota / सर्दी तोड़ेगी रेकॉर्ड! कड़ाके की ठंड और बारिश को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, जानें मौसम विभाग की लेटेस्ट Winter Weather रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.