कोटा. हाड़ौती अंचल में कोहरा व शीतलहर के कारण सर्दी का जोर बढ़ता जा रहा है। मंगलवार अलसुबह कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम रही। सोमवार को दृश्यता 500 मीटर थी, जो मंगलवार को घटकर 400 मीटर रह गई। इससे वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा। लोगों को सुबह काम पर जाने में परेशानी हुई। उसके बाद कोहरा छंटा और मौसम खुला। तेज धूप खिली, लेकिन दिनभर शीतलहर का दौर जारी रहा। गलन महसूस होती रही। सर्द हवा के चलते लोग ऊनी कपड़ों में नजर आए। कचौरी व चाय की दुकानों पर भीड़ रही। शाम ढलने के बाद वापस गलन का असर बढ़ गया। लोगों ने हीटर व अलाव का सहारा लिया।
कोटा•Jan 08, 2025 / 06:24 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / Winter season :अलसुबह छाया कोहरा, दिनभर शीतलहर चलने से बढ़ी गलन