
चिडि़याघर में फिर दवा का छिड़काव ,वन्यजीव सुरक्षित
कोटा. कोटा के चिडिय़ाघर में सभी वन्यजीव सुरक्षित हैं। न्यूयॉर्क प्रॉन्स जून में 4 साल साल के टाइगर को कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद विभाग को मिली गाइडलाइन के अनुसार मंगलवार को चिडि़याघर में छिड़काव कर परिसर को सैनेटाइज किया। डॉ विलास राव ने बताया कि विरकोन नामक दवा से चिडि़याघर को सैनेटाइगर किया गया।
यह दवा इतनी प्रभावी है कि चंद सेकंड में वायरस को खत्म कर देती है। वन्यजीवों में किसी भी प्रकार की बीमारी की आशंका को देखते हुए चिडि़याघर में पूर्व में भी छिड़काव किया गया था। डॉ राव के अनुसार जू में सभी वन्यजीव स्वस्थ हैं। उनके भोजन व उनकी गतिविधियों का ध्यान रखा जा रहा है। वन्यजीव विभाग के उप वन संरक्षक बीजो जॉय ने बताया कि लॉक डाउन की गाइडलाइन के अनुसार गत माह ही चिडि़याघर में दर्शकों के लिए प्रवेश बंद कर दिया गया था।
न्यूयॉर्क में बाघ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद केन्द्रीय जू प्राधिकरण की गाइड लाइन के अनुसार विभाग के चिकित्सक व स्टॉफ को निर्देशित किया गया है। वह वन्यजीवों गतिविधि पर निगरानी रख कर रिपोर्ट करेंगे ।
Published on:
07 Apr 2020 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
