scriptपरिन्दों की अदाओं ने मोहा प्रकृति प्रेमियों का मन | Wild Life Photo Exhibition In kota | Patrika News
कोटा

परिन्दों की अदाओं ने मोहा प्रकृति प्रेमियों का मन

कला दीर्घा में लगी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में चम्बल और कोटा की वाइल्ड लाइफ का इतिहास एक बार फिर जीवंत हो उठा।

कोटाOct 02, 2017 / 08:57 am

​Vineet singh

Wild Life in Kota, Wild Life Photo, Wild Life Exhibition In kota, Mukundara Hills Tiger Reserve, Kota Tourism, Hadouti Naturist Society, Kota Heritage Society, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika News, Kota News

Wild Life Photo Exhibition In kota

सौ साल पुरानी ब्लैक एण्ड व्हाइट तस्वीरें, जिनमें रंग भले ही न हो, लेकिन इतिहास की रोचकता ऐसी है कि तस्वीर के बारे में जाने बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते। दूसरी तरफ प्रकृति की गोद में अपनी अदाएं बिखेरते परिन्दे और वन्यजीव, रंगों का संयोजन यहां ऐसा है कि आंखें ठहर जाएंगी। ऐसा रंगों और सौंदर्य का जादू रविवार को नजर आया कोटा की कलादीर्घा में।
कला दीर्घा में कोटा हैरिटेज सोसायटी व हाड़ौती नैचुरलिस्ट सोसायटी की ओर से वाइल्ड लाइफ ऑफ द चम्बल फोटोग्राफी एग्जीबिशन एण्ड वाइल्ड लाइफ फिल्म स्क्रीनिंग की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर रोहित गुप्ता थे। उन्होंने कहा कि कला किसी भी शहर की संस्कृति का परिचायक होती है। यहां कलाकार आ रहे हैं, उनकी कृतियों को सराहा जा रहा है। ये ही कलाकार शहर को एक नई सूरत देंगे।
यह भी पढ़ें

कोटा में पुलिस का तांड़व, आधी रात में बच्चों महिलाओं को घरों से निकालकर पीटा

कोटा की दीवारों पर उतरेगी कला संस्कृति

हम कोटा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कुछ नया करने जा रहे हैं। इसके तहत शहर की दीवारों पर कलाकारों को अपनी कला दिखाने का मौका दिया जाएगा। इसमें जिला प्रशासन मदद भी करेगा। उन्होंने स्थानीय छायाकारों के चित्रों को सराहा। कार्यक्रम में इंटरनेशनल क्रेन फाउण्डेशन के डॉ. के.एस. गोपीसुंदर व मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के डीसीएफ एस आर. यादव विशिष्ट अतिथि थे।
यह भी पढ़ें

कोटा के शाही दशहरे में 187 साल तक शर्मसार होती रही

जयपुर रियासत

25 ऐतिहासिक तस्वीरें हुईं प्रदर्शित

कोटा कला दीर्घा में पुराने कोटा की सौ साल पुरानी तस्वीरें भी प्रदर्शित की गई हैं। इन 25 तस्वीरों में पुराने कोटा के इतिहास की झलक दिख रही है। चम्बल पर रियासतकालीन पुल, रामपुरा दरवाजा, खाई रोड, चम्बल नदी में उतरता हवाई जहाज, दशहरा मेले का ऐतिहासिक दृश्य, राजपरिवार के वैवाहिक समारोहों की तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया है।
यह भी पढ़ें

कोटा के शाही गढ़ पैलेस में सजा दरीखाना

फिर दहाड़ा ब्रोकन टेल

प्रदर्शनी के तहत शाम को हाड़ौती नैचुरलिस्ट सोसायटी के सचिव रविन्द्रसिंह तोमर द्वारा ब्रोकन टेल फि ल्म का प्रदर्शन किया गया। निर्देशक सेपा गिवलिन की इस फि ल्म के साथ-साथ मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व क्षेत्र में ही ब्रोकन टेल की दर्दनाक मौत के बारे में बताया गया। ब्रोकन टेल टाइगर की मौत राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से हो गई थी। फिल्म में ब्रोकन टेल की यात्रा के बारे में बताया गया। रणथम्भौर से विचरण करते हुए कोटा तक पहुंचने की कहानी और मौसम को फि ल्म के जरिए बताया गया।
यह भी पढ़ें

OMG! पहले देखा है कभी ऑर्गन डॉनर रावण


4 तक चलेगी प्रदर्शनी

फोटो प्रदर्शनी 4 अक्टूबर तक चलेगी। प्रतिदिन सुबह 10 से 7 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी। 45 फ ोटोग्राफ र्स की करीब 80 प्रविष्टियों को कलादीर्घा में प्रस्तुत किया गया है। यहां सारस पर विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें 20 तस्वीरें शामिल हैं।

Hindi News / Kota / परिन्दों की अदाओं ने मोहा प्रकृति प्रेमियों का मन

ट्रेंडिंग वीडियो