scriptराजस्थान में यहां तीन करोड़ की बियर क्यों बहाई नाले में | Why beer worth three crores was poured into the drain here in Rajastha | Patrika News
कोटा

राजस्थान में यहां तीन करोड़ की बियर क्यों बहाई नाले में

राजस्थान में कमी के बाद तेलंगाना से बीयर मंगाई गई थी

कोटाJun 07, 2023 / 09:46 pm

Ranjeet singh solanki

राजस्थान में यहां तीन करोड़ की बियर क्यों बहाई नाले में

राजस्थान में यहां तीन करोड़ की बियर क्यों बहाई नाले में

झालावाड़. राजस्थान में कमी के बाद तैलंगाना से बियर मंगाई गई, लेकिन इसकी पूरी बिक्री नहीं हो सकी। ऐसे में यह अवधि पार हो गई। करीब तीन करोड़ की बियर को झालावाड़ आबकारी विभाग ने बुधवार को नाले में बहा दिया। आबकारी अधिकारी रियाजुद्दीन उस्मानी ने बताया कि 6 माह बाद एक्सपायर की सीमा है। अब टाइम वार्ड होने पर झालावाड़ के सुनेल में आबकारी गोदाम पर 18 हजार 782 पेटी यानी 2 लाख 25 हजार 384 बियर को नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिक्री नहीं होने से 6 माह की अवधि निकल गई जिसके बाद इसको एक्सपायर माना और नष्ट करना पड़ा। शुरुआत झालावाड़ से की गई है। पहले दिन 3 करोड़ की बियर नष्ट की है। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर बीयर क्यों मंगवाई थी और फिर क्यों बेची नहीं की। जानकारों का कहना है कि यह बस शराब ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए बड़ा खेल किया था। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

Hindi News / Kota / राजस्थान में यहां तीन करोड़ की बियर क्यों बहाई नाले में

ट्रेंडिंग वीडियो