कोटा

97 लाख रुपए का मालिक कौन…….?

आयकर विभाग को तलाश है उसकी…..

कोटाApr 21, 2023 / 09:37 pm

Ranjeet singh solanki

97 लाख रुपए का मालिक कौन…….?

कोटा. जीआरपी ने कोटा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम एक युवक के कब्जे से 97 लाख रुपए बरामद किए। युवक से रकम के बारे में पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी मनोज कुमार सोनी ने बताया कि हैडकांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल शेषकरण व धनसिंह के साथ प्लेटफार्म नं. 2 पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान फुटओवर ब्रिज पर एक युवक आता दिखाई दिया, जिसके कंधे पर बैग लटका हुआ था। युवक पुलिस को देखकर सकपका गया। पूछताछ में संतोषप्रद जवाब नहीं दिया तो उसके बैग की तलाशी ली, जिसमें काफी नकदी मिली। युवक को पकडकऱ जीआरपी थाने लाए और नोटों की गिनती को तो 97 लाख रुपए निकले। पूछताछ के बाद आरोपी नीलेश नारायण येद्रे (31) निवासी कलकी, थाना दापोली जिला रत्नागिरी महाराष्ट्र को धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया। नीलेश यह रुपए कोटा से लेकर महाराष्ट्र जा रहा था। पूछताछ में युवक बार-बार पुलिस को गुमराह कर रहा है। कभी राशि कोटा के किसी ज्वैलर्स की बता रहा है तो कभी अन्य किसी अन्य की। इस मामले में आयकर विभाग को सूचना दे दी है। एडीएम सिटी के समक्ष आरोपी को पेश किया, जहां से उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।

Hindi News / Kota / 97 लाख रुपए का मालिक कौन…….?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.