scriptOMG! एफसीआई कर्मचारी डकार गए 3.90 करोड़ का गेहूं, एक कर्मचारी निलंबित | Wheat Purchase Scam in FCI Kota | Patrika News
कोटा

OMG! एफसीआई कर्मचारी डकार गए 3.90 करोड़ का गेहूं, एक कर्मचारी निलंबित

कोटा में भारतीय खाद्य निगम (FCI) के कर्मचारियों ने गेहूं खरीद में 3.90 करोड़ रुपए का घोटाला कर डाला।

कोटाAug 21, 2017 / 10:40 am

​Vineet singh

Scam, Wheat Scam, Wheat Purchase Scam,  FCI, Wheat Scam in Kota, FCI Kota, Food Corporation of India, Minimum Support Price, Minimum Support Price of Wheat, Bamashah Mandi Kota, Kota Mandi, Rajasthan Patrika, Kota patrika, Patrika news, Kota News, पत्रिका.भारत

गेहूं खरीद में हुआ 3.90 करोड़ का घोटाला

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों का गेहूं खरीदने के लिए भामाशाह मंडी में खुले FCI के क्रय केंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने गेहूं खरीद में 3.90 करोड़ रुपए का घोटाला कर डाला। FCI के एक कर्मचारी ने जब 81 लाख रुपए की रकम अपने खाते में जमा की तो घोटाले का खुलासा हुआ। बड़े घोटाले में खुद को फंसता देख एफसीआई रीजन ऑफिस के अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/kota-news/son-murdered-his-mother-in-kota-1-1732562/" target="_blank" rel="noopener">मां का गला काट थाने पहुंचा बेटा, बोला- डांटती थी इसलिए मार डाला 

गोदाम में जमा ही नहीं किया खरीदा गया गेहूं 

एफसीआई ने वर्ष 2017-18 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए भामाशाहमंडी में खरीद केन्द्र खोला था। खरीद कार्य के लिए एफसीआई ने दो अधिकारियों व आठ कर्मचारियों को इस केंद्र पर तैनात किया था। सभी कर्मचारी क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर रामावतार मीणा, पेमेंट ऑफीसर राजेश गुर्जर के अधीन तैनात किए गए थे। इन लोगों ने किसानों से गेहूं खरीदने के बाद जो गेहूं एफसीआई के गोदाम में जमा करवाया दोनों के बीच 3.90 करोड़ रुपए की कीमत से ज्यादा के गेहूं का अंतर आ रहा है। इतना ज्यादा गेहूं गायब होने की बात जब सामने आई तो एफसीआई में हड़कंप मच गया और बड़े घोटाले की आशंका के चलते मामले की हाई प्रोफाइल जांच कराई गई।
यह भी पढ़ें

OMG! शौचालय ने छीनी दो वक्त की रोटी, दाने-दाने को मोहताज हुए लोग


गोदाम सीज, रिकॉर्ड जब्त

जयपुर स्थित एफसीआई के महाप्रबंधक कार्यालय को जब घोटाले की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत आला अधिकारियों के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित कर दी। इस टीम शनिवार को जयपुर से कोटा आकर एफसीआई के गोदामों में जमा स्टॉक का सत्यापन किया। जहां उन्हें स्टॉक में गेहूं कम मिला तो गोदाम सीज कर दिए गए। इसके साथ ही गेहूं खरीद से जुड़े सभी रिकॉर्ड भी टीम ने जब्त कर लिया है। गोदाम के साथ-साथ इस टीम ने क्षेत्रीय कार्यालय में भी जाकर जांच की और वहां मिले दस्तावेज भी जब्त कर लिए। क्षेत्रीय कार्यालय के खरीद और लेखा अनुभाग के अधिकारियों को भी जांच के दायरे में लिया गया है।
यह भी पढ़ें

पत्नी की हत्या कर साधू बनने चला हत्यारा 

खाते में रकम डलवाने वाला कर्मचारी निलंबित

जांच में सामने आया कि सहायक श्रेणी द्वितीय कर्मचारी नरेश मीणा गेहूं खरीद केंद्र पर किसानों के भुगतान का काम देखता था। वह एफसीआई के खाते से किसानों के खातों में रुपए डलवाता था। नरेश ने एफसीआई के खाते से आरटीजीएस के माध्यम से करीब 81 लाख रुपए की मोटी रकम अपने खाते में डलवा ली है। जांच के बाद मीणा को निलम्बित कर दिया है। अन्य कर्मचारियों की जांच की जा रही है। क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से पुलिस में भी रिपोर्ट दी है।

Hindi News / Kota / OMG! एफसीआई कर्मचारी डकार गए 3.90 करोड़ का गेहूं, एक कर्मचारी निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो