scriptफिर बदला मौसम का मिजाज, छाए रहे बादल, घूमने-फिरने का लिया मजा…देखिए तस्वीरें | Patrika News
कोटा

फिर बदला मौसम का मिजाज, छाए रहे बादल, घूमने-फिरने का लिया मजा…देखिए तस्वीरें

हाड़ौती अंचल में रविवार को बादल छाए रहे। इससे धूप का असर कम रहा। कोटा शहर में सुबह मौसम खुला रहा। अच्छी धूप खिली, लेकिन दोपहर में बीच-बीच में बादल छाते रहे। इससे सर्दी का असर कम रहा। शाम ढलने के बाद वापस सर्दी का असर बढ़ गया। कोटा का अधिकतम तापमान 2 डिग्री गिरकर 24 व न्यूनतम तापमान 3 डिग्री बढ़कर 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा। विजिबिलिटी 1 हजार मीटर रही।

कोटाJan 05, 2025 / 07:11 pm

shailendra tiwari

1/4
कोटा में रविवार को सर्द मौसम में घूमने-फिरने का मजा लेती युवतियां।
2/4
कोटा में रविवार सुबह छाया कोहरा।
3/4
कोटा में रविवार सुबह सर्द मौसम में पहन-ओढ़कर गुजरते राहगीर।
4/4
कोटा में रविवार सुबह छाया कोहरा।

Hindi News / Photo Gallery / Kota / फिर बदला मौसम का मिजाज, छाए रहे बादल, घूमने-फिरने का लिया मजा…देखिए तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.