कोटा. भारत विकास परिषद की रानी लक्ष्मी बाई शाखा की ओर से तलंवडी क्षेत्र स्थित अग्रसेन सभागार में सर्वजातीय सामूहिक विवाह समेलन का आयोजन किया गया। महिला मंडली के प्रबंधन में आयोजित इस सामूहिक विवाह समेलन में विभिन्न स्थानों से आए दुल्हा-दुल्हन ने एक दूजे को जीवन भर के लिए वरण कर लिया। कार्यक्रम में बड़ी संया में लोग शामिल हुए।
आयोजन स्थल पर सुबह से ही शहनाई की धुन सुनाई देने लगी थी। वर-वधु अपने परिजनों के साथ ठाठ- बाट से पहुंचे। इसके साथ ही आयोजनों की शुरुआत हो गई। गणपति पूजन के साथ मांगलिक आयोजन शुरू हुआ। मंत्रों की गूंज के साथ गणपति की स्थापना की गई। अन्य पारिवारिक आयोजन होते रहे। फिर क्षेत्र में स्थित राधाकृष्ण मंदिर से बिग्घयों में बारात निकाली गई। यह क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकली। बैंड-बाजों की धुन पर कई परिजनों ने मार्ग में नृत्य किया। कई जगहों पर बारात का स्वागत किया। आयोजन स्थल पर बारातियों का धूमधाम के साथ स्वागत किया व वरमाला की रस्म अदा की गई। शुभ मुहूर्त मेें फेरे शुरू हए। छह पंडितों ने फेरे करवाए। दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को जीवन भर साथ निभाने का वचन दिया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। मुय अतिथि उद्यमी ताराचंद गोयल गोयल रहे।
•Dec 16, 2024 / 06:54 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / WeddingSeason:निकली बारात, ठाठ-बाट से आए दूल्हे राजा, जीवनभर के लिए थामा हाथ