scriptमौसम अपडेट: दो दिन मेघगर्जन के साथ आंधी व बारिश की सम्भावना | Patrika News
कोटा

मौसम अपडेट: दो दिन मेघगर्जन के साथ आंधी व बारिश की सम्भावना

मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आने वाले दो दिनों में राजस्थान के कई सम्भागों में मेघगर्जन के साथ आंधी व बारिश की गतिविधियां होने की सम्भावना

कोटाMay 09, 2024 / 05:32 pm

Haboo Lal Sharma

Weather

मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आने वाले दो दिनों में राजस्थान के कई सम्भागों में मेघगर्जन के साथ आंधी व बारिश की गतिविधियां होने की सम्भावना जताई है।

नया पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के अनुसार 10 व 11 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 10 मई से ही उदयपुर, कोटा व जोधपुर सम्भाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश की गतिविधियां होने की सम्भावना व्यक्त की है। इसके प्रभाव से 11 मई से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने तथा हीटवेव से राहत मिलने की सम्भावना है। वहीं राज्य में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां 12 मई तक जारी रहने की सम्भावना है।

Hindi News/ Kota / मौसम अपडेट: दो दिन मेघगर्जन के साथ आंधी व बारिश की सम्भावना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो