कोटा

Weather Update: मानसून की विदाई से पहले इस जिले में गिरे ओले, मौसम विभाग की 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

IMD Heavy Rain: कोटा जिले में शनिवार को कई जगह बारिश हुई। इटावा के गेंता रोड मुख्य मार्ग पर डेढ़ फीट पानी जमा हो गया। तेज हवा से दुकानों व घरों में लगे टीन-टप्पड़ उड़ गए।

कोटाSep 24, 2023 / 09:02 am

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

IMD Heavy Rain: कोटा जिले में शनिवार को कई जगह बारिश हुई। इटावा के गेंता रोड मुख्य मार्ग पर डेढ़ फीट पानी जमा हो गया। तेज हवा से दुकानों व घरों में लगे टीन-टप्पड़ उड़ गए। बरसात से सोयाबीन व उड़द की फसलों में नुकसान की आशंका है। उधर आडागेला के किसान ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि बरसात के दौरान गांव के पास पांच मिनट तक कुछ स्थानों पर चने के आकार के ओले गिरे है। लगभग एक घंटे तक हुई तेज वर्षा से खेतों में पानी भर गया। जिससे फसलों में नुकसान की आशंका है।

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में झारखंड और आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ ऐसे में आज मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर से होकर गुजर रही है तो आज उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग सहित अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और कल से मानसून के विदा होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। जबकि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी सप्ताह में जारी रहने की सम्भावना है।

यह भी पढ़ें

Weather Update : मानसून पर मौसम का डबल अलर्ट, 2 घंटे में 20 जिलों में होगी झमाझम बारिश




राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू
25 सितम्बर से राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू हो सकती है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान के आसपास अब हवा की दिशा बदलने लगी है। वहां एंटी साइक्लोन बनने की कंडीशन बन रही है। इस कंडीशन में हवा घड़ी की दिशा में घूमती है, जो मानसून की विदाई के लिए अनुकूल होती है। वैसे बारिश की गतिविधियां अगले सप्ताह भी जारी रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

IMD

weather update : राजस्थान में मानसून की वापसी, अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना

पार्वती नदी में अचानक उफान आ गया
हाड़ौती अंचल में शनिवार को तेज गर्मी व उमस का जोर रहा। कोटा में तेज धूप के चलते लोग पसीने से तरबतर रहे। जिले के इटावा क्षेत्र में तेज हवा के साथ आधा घंटे तेज बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी बह निकला। उधर, मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के चलते बारां क्षेत्र के जलवाड़ा से निकल रही पार्वती नदी में अचानक उफान आ गया। इससे टापू पर 3 किसान फंस गए। एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू किया।

Hindi News / Kota / Weather Update: मानसून की विदाई से पहले इस जिले में गिरे ओले, मौसम विभाग की 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.