Monsoon 2023: राजस्थान में मानसून की मेहरबानी कुछ जिलों पर बनी रही। पिछले 24 घंटो में दौसा, भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली जिलों में कहीं भारी और कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई है।
कोटा•Aug 23, 2023 / 03:13 pm•
Akshita Deora
Monsoon 2023: राजस्थान में मानसून की मेहरबानी कुछ जिलों पर बनी रही। पिछले 24 घंटो में दौसा, भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली जिलों में कहीं भारी और कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज 23 अगस्त को भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली और अलवर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी और कहीं अधिकांश भागों में कमजोर मानसून गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। 24 से 26 अगस्त तक मानसून ट्रफ लाइन फिर से हिमालय की तरफ शिफ्ट होने से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। सिर्फ कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है।
बीसलपुर बांध का घटा गेज
पिछले 24 घंटे में बीसलपुर बांध के जलस्तर में फिर से गिरावट दर्ज की गई है। बांध का जलस्तर एक सेंटीमीटर घटकर 313.95 आरएल मीटर दर्ज किया गया। जबकि सहायक नदी त्रिवेणी में पानी का बहाव 20 सेंटीमीटर बढक़र 2.60 मीटर पहुंच गया है। ऐसे में अब बांध के छलकने की उम्मीद भी कमजोर पडऩे लगी है। बांध की पूर्ण जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और अब भी बांध छलकने से 1.55 मीटर दूर है।
Hindi News / Kota / IMD RAIN ALERT: 24 घंटों में झमाझम बारिश के बाद यू टर्न लेगी मानसून की ट्रफ लाइन