कोटा

Weahter Update : झालावाड़ में तेज बरसात, मऊ महल में गिरी आकाशीय बिजली, 1 की मौत

Weahter Update : कोटा. हाड़ौती अंचल में रविवार को झमाझम बारिश हुई। झालावाड़ जिले के भीमसागर कस्बे में पहाड़ी पर मऊ महल में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से बारां जिले के बेजाजपुर खजुरिया निवासी हरिशंकर भील (55) की मौत हो गई। पास में खड़े एक बच्चे समेत छह अन्य घायल हो गए।

कोटाSep 10, 2023 / 07:54 pm

Deepak Sharma

Weahter Update : कोटा. हाड़ौती अंचल में रविवार को झमाझम बारिश हुई। झालावाड़ जिले के भीमसागर कस्बे में पहाड़ी पर मऊ महल में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से बारां जिले के बेजाजपुर खजुरिया निवासी हरिशंकर भील (55) की मौत हो गई। पास में खड़े एक बच्चे समेत छह अन्य घायल हो गए।
मऊ महल में एकादशी पर दर्शनों को लेकर श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता है। घायलों को विधायक नरेंद्र नागर के निजी वाहन से सारोला अस्पताल पहुंचाया गया। झालावाड़ शहर में दोपहर तीन बजे बाद करीब आधा घंटा बारिश हुई। बारिश से फसलों को जीवनदान मिला। सबसे ज्यादा बारिश असनावर में आठ घंटे में 75 एमएम यानी 3 इंच बारिश हुई। झालावाड़ में 5, अकलेरा में 14 झालरापाटन में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई। रटलाई कस्बे में शाम 4.30 बजे 20 मिनट की हल्की बारिश हुई। बारां शहर में सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही। दोपहर 3.30 बजे करीब मिनट तेज बरसात हुई। जिससे सड़कों से पानी बह निकला। भंवरगढ़ में सुबह मामूली बूंदाबांदी हुई। शाम 5 बजे बाद 10 मिनट बरसात का दौर चला। कोटा व बूंदी में बादल छाए। कोटा में शाम 6 बजे बाद बादल घिर आए और हवा संग तेज बरसात हुई। इससे मौसम में ठंडक लौट गई।

Hindi News / Kota / Weahter Update : झालावाड़ में तेज बरसात, मऊ महल में गिरी आकाशीय बिजली, 1 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.