कोटा

पानी की समस्या को लेकर सहायक अभियंता का किया घेराव

गर्मी बढऩे के साथ ही शहरवासियों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

कोटाMay 22, 2020 / 08:47 pm

Haboo Lal Sharma

पानी की समस्या को लेकर सहायक अभियंता का किया घेराव

कोटा. गर्मी बढऩे के साथ ही शहरवासियों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पानी की समस्या के विरोध में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने शॉपिंग सेन्टर स्थित जलदाय कार्यालय पर सहायक अभियंता धनराज मीणा का घेराव किया।
यह भी पढ़ें
अब होगी शहर के नालों की सफाई, कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई


भाजपा छावनी मंडल अध्यक्ष खेमचन्द शाक्यवाल ने बताया कि पिछले एक माह से रामचन्द्रपुरा में बीपी ऑयल मील के सामने गली में लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह वार्ड 63 में छावनी डिस्पेंसरी के आस-पास की गलियों, हरदौल व्यायामशाला, कुम्हार मोहल्ला सहित अन्य गलियों व वार्ड60 में गोपेश्वर महादेव मंदिर के आसपास रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ही नलों में पानी आ रहा है, वह भी कम दबाव से। कार्यकर्ताओं ने सहायक अभियंता को 7 दिन में समस्या का समाधान करने को कहा, नहीं तो आन्दोलन किया जाएगा। इस दौरान मंडल संयोजक भूपेन्द्र भाया, उपाध्यक्ष गिर्राज जैन, आईटी प्रभारी विवेक मोनू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / पानी की समस्या को लेकर सहायक अभियंता का किया घेराव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.