पानी बढ़ा, कोटा बैराज का तीसरा गेट खोला
अब कोटा बैराज ने 9 हजार 970 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। कोटा सिटी में तालाब गांव व बरड़ा बस्ती सहित कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं। तलवंडी, बोरखेड़ा व नयापुरा की कई कालोनियों के घरों में पानी भर गया है।
हाई अलर्ट जारी: कोटा में तेज बारिश से चंबल और गांधी सागर में उफान, बैराज के 10 गेट खोले, बस्तियां करवाई खाली
कोटा. मानसून की बारिश के कहर से अब हाड़ौती अंचल में बाढ़ के हालात बन गए हैं। पिछले चार-पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश से कई गांव टापू बन गए हैं। चम्बल व उसकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं। इससे मंगलवार सुबह तक कोटा बैराज के गेट दो गेट दो-दो फीट खोलकर पांच हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी, लेकिन सुबह दस बजे बाद पानी की आवक बढऩे के बाद तीसरा गेट भी खोल दिया गया। अब कोटा बैराज ने 9 हजार 970 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। कोटा सिटी में तालाब गांव व बरड़ा बस्ती सहित कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं। तलवंडी, बोरखेड़ा व नयापुरा की कई कालोनियों के घरों में पानी भर गया है। बूंदी जिले के कापरने में पानी भरने पर लोगों ने जाम लगा दिया। पालिका व पुलिस प्रशासन की समझाश के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। झालावाड़ में भीमसागर बांध और उजाड़ नदी में आवक तेज हो गई है। शाहाबाद कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश के चलते लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। हाड़ौती और मध्यप्रदेश के बारिश का दौर लगातार जारी है। इस करण चम्बल के बांधों में पानी आवक और बढ़ सकती है। ऐसे में कोटा में चम्बल नदी पर बन रहे रिवरफ्रंट को लेकर नगर विकास न्यास के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। प्रशासन ने एतियात के तौर पर सोमवार को ही कोटा बैराज के दो गेट खोल दिया, ताकि एक साथ ज्यादा पानी छोडऩा नहीं पड़े। यदि बारिश दौर इस तरह जारी रहा तो कोटा बैराज में भी पानी की आवक बढ़ेगी। चम्बल नदी पर बने बांध गांधी सागर, राणाप्रताप सागर, जवाहर सागर में पानी की ज्यादा आवक होने तथा ऊपर के बांधों के गेट खोलने पर कोटा बैराज पर पानी का दबाव अधिक बढ़ सकता है और अधिक गेट भी खोलने पड़ सकते हैं। ऐसी स्थिति में चम्बल नदी की डाउन स्ट्रीम में पानी की गति तेज होगी और नदी का उफान भी बढ़ेगा। इससे रिवरफ्रंट का कार्य भी चपेट में आ सकता है। नगर विकास न्यास के अफसरों को यह चिंता सताए जा रही है कि साल 2019 की तरह चम्बल में अथाह जल आ गया तो रिवरफ्रंट के कार्यों का क्या होगा।
Hindi News / Kota / पानी बढ़ा, कोटा बैराज का तीसरा गेट खोला