कोटा

झमाझम बारिश से बह निकले झरने, नदियों में आया पानी

हाड़ौती में आषाढ़ माह में ही सावन सी झड़ी लग गई है। इसके चलते नदियों व बांधों में पानी की आवक जबरदस्त बढ़ गई है। कई नदियां उफान पर आ गई। इससे रास्ते अवरुद्ध हो गए। झमाझम बारिश के चलते जगह जगह झरने बह निकले हैं। आइए आपको दिखाते हैं हाड़ौती के झरनों के नजारे।

Jul 05, 2019 / 09:28 pm

Deepak Sharma

1/4

1. कोटा में गुरुवार देर रात से शुक्रवार दिनभर झमाझम बारिश होने से नदी नालों में उफान आ गया। रावतभाटा रोड पर गेपरनाथ महादेव पिकनिक स्थल बहता झरना।

2/4

2. बूंदी के निकट स्थित पर्यटक व धार्मिक स्थल रामेश्ïवर महादेव पर बरसात के साथ ही गिरता जलप्रपात।

3/4

3. कोटा जिले कनवास कस्बे की मसानी पुलिया पर भरा पानी।

4/4

4. रावतभाटा में चम्बल क्षेत्र की कराइयों से गिरते पानी से भरे झरने।

Hindi News / Photo Gallery / Kota / झमाझम बारिश से बह निकले झरने, नदियों में आया पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.