हाड़ौती में आषाढ़ माह में ही सावन सी झड़ी लग गई है। इसके चलते नदियों व बांधों में पानी की आवक जबरदस्त बढ़ गई है। कई नदियां उफान पर आ गई। इससे रास्ते अवरुद्ध हो गए। झमाझम बारिश के चलते जगह जगह झरने बह निकले हैं। आइए आपको दिखाते हैं हाड़ौती के झरनों के नजारे।
•Jul 05, 2019 / 09:28 pm•
Deepak Sharma
1. कोटा में गुरुवार देर रात से शुक्रवार दिनभर झमाझम बारिश होने से नदी नालों में उफान आ गया। रावतभाटा रोड पर गेपरनाथ महादेव पिकनिक स्थल बहता झरना।
2. बूंदी के निकट स्थित पर्यटक व धार्मिक स्थल रामेश्ïवर महादेव पर बरसात के साथ ही गिरता जलप्रपात।
3. कोटा जिले कनवास कस्बे की मसानी पुलिया पर भरा पानी।
4. रावतभाटा में चम्बल क्षेत्र की कराइयों से गिरते पानी से भरे झरने।
Hindi News / Photo Gallery / Kota / झमाझम बारिश से बह निकले झरने, नदियों में आया पानी