कोटा

video: कलाई पर फिर लौटी, युवाओं की पहली पसंद बनी स्मार्ट वॉच

मोबाइल के दौर में कलाई से गुम हुई घड़ी वापस लौट आई। कोटा शहर में युवाओं की पहली पसंद स्मार्ट वॉच बन गई है। स्मार्ट वॉच में कई आकर्षक फीचर्स युवा पसंद कर रहे हैं। वैसे तो मोबाइल में समय देखने की हम सभी की आदत होती है, लेकिन इसके बावजूद भी स्टाइलिश व ब्रांडेड स्मार्ट वॉच युवाओं में अपनी पहचान बना चुकी है।

कोटाMay 17, 2023 / 07:10 pm

Abhishek Gupta

video: कलाई पर फिर लौटी, युवाओं की पहली पसंद बनी स्मार्ट वॉच

कोटा. मोबाइल के दौर में कलाई से गुम हुई घड़ी वापस लौट आई। कोटा शहर में युवाओं की पहली पसंद स्मार्ट वॉच बन गई है। स्मार्ट वॉच में कई आकर्षक फीचर्स युवा पसंद कर रहे हैं। वैसे तो मोबाइल में समय देखने की हम सभी की आदत होती है, लेकिन इसके बावजूद भी स्टाइलिश व ब्रांडेड स्मार्ट वॉच युवाओं में अपनी पहचान बना चुकी है। ये कहावत तो हम सभी ने सुनी है कि वक्त बदलते देर नहीं लगती। ऐसा ही समय कुछ समय पहले घड़ी का भी बदला है। जहां महंगे मोबाइल फोन के कारण घड़ी समय बताने की रेस में पीछे छूट गई थी, लेकिन अब फिर से स्टाइलिश दिखने वाली ये घड़ियां युवाओं की कलाई की शोभा बढ़ा रही हैं।
ब्रांडेड कंपनी की हर रेंज में उपलब्ध

गुमानपुरा बाजार में वॉच स्टोर के संचालक कपिल दुबे ने बताया कि स्मार्ट वॉच 3 हजार से शुरू होकर ब्रांडेड कंपनी की अलग-अलग रेंज में आ रही है। इसमें कई फीचर्स आ रहे हैं। शहर के युवा, कोचिंग स्टूडेंट व सैर करने वाले लोगों को यह ज्यादा पसंद आ रही है। अन्य घड़ियों की अपेक्षा स्मार्ट वॉच पहनने के बाद अलग ही लुक नजर आता है। प्रतिष्ठित व फेंशनबल स्मार्ट वॉच खूब बिक रही है। रावतभाटा रोड स्थित स्मार्ट वॉच कंपनी के व्यवसायी देवेन्द्र गौतम ने बताया कि युवाओं के क्रेज को देखते हुए कई कंपनियों ने आकर्षक घड़ियां बाजार में उतारी हैं।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/growing-culture-of-terrace-garden-in-kota-8244228/

घड़ी से पता चलेगी लोकेशन

व्यवसायी ने बताया कि आने वाले समय में स्मार्ट वॉच में जीपीएस सिस्टम भी लगा हुआ आएगा। स्मार्ट वॉच पहनने के बाद स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, ऑफिस की लोकेशन का पता चला सकेगा। इस पर कंपनियां काम कर रही हैं। व्यवसायियों का मानना है कि इससे काफी हद तक मॉनिटरिंग हो सकेगी।
स्मार्ट वॉच कर रही अट्रेक्ट
युवती आरोही ने बताया कि स्मार्ट वॉच सिर्फ समय ही नहीं बताती, बल्कि यह फोन कॉल रिसीव करने, एसएमएस भेजने व पढ़ने, इंटरेनट सर्च करने, फोटो खींचने के साथ ही सेहत पर भी नजर रखती हैं। कोचिंग स्टूडेंट काव्या ने बताया कि स्टाइलिश वॉच न केवल समय बताने में बल्कि गर्ल्स के लिए हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के भी काम आती है। वॉच पहनना कई गर्ल्स की आदत बन चुका है।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/now-little-pragya-will-be-able-to-see-the-colorful-world-om-birla-got-the-operation-done-8242824/
स्मार्ट वॉच में फीचर्स

बीपी, हॉर्ट मॉनिटर, कैलोरी को चेक कर सकते हैं।

ऑक्सीजन लेवल चेक कर सकते हैं।

मोबाइल के ब्लू टूथ से कनेक्ट करने पर दस मीटर के एरिया में कॉलिंग कर सकते हैं।
मोबाइल फोन के चार्ज जैसी पिन आने पर चार्ज किया जा सकता है।

टच डिस्प्ले, सात दिन के लिए डेटा स्टोरेज कर सकते हैं।

स्मार्ट वॉच वाटर प्रूफ होती है।

मौसम की जानकारी मिल जाती है।

Hindi News / Kota / video: कलाई पर फिर लौटी, युवाओं की पहली पसंद बनी स्मार्ट वॉच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.