कर्मचारियों ने बताया कि सरकार का रोडवेज की ओर ध्यान नहीं है। कर्मचारियों को न तो समय पर वेतन मिल रहा है, न ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बकाया भुगतान किया जा रहा है। रोडवेज सेवानिवृत्त कर्मचारी ऐसोसिएशन के मूलक राज ने बताया कि कर्मचारियों को अभी तक सातवें वेतन का लाभ नहीं मिल रहा है। विभाग में कर्मचारियों की भर्तियां भी नहीं हो रही है।
पूर्ववर्ती प्रदेश सरकार के समय में कर्मचारियों ने हड़ताल की थी तो वर्तमान सरकार के प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों की मांगों को मानने के प्रति आश्वस्त किया था, लेकिन एक भी मांग को पूरा नहीं किया गया। सरकार को चेताने के लिए अभी तो एक घंटे का प्रदर्शन किया है, मांगों पर विचार नहंीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। इससे पूर्व प्रदर्शन के दौरान एटक के प्रदेश महासचिव माधोलल जाट, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी बहादुर सिंह, राधे मोहन,राजेन्द्र गोचर, दिनेश आजाद, रूप सिंह नरुका समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।