कोटा

छात्रसंघ चुनावः लाठीचार्ज और चाकूबाजी के बीच हाड़ौती में बरसे वोट

हाड़ॉौती के छात्रों ने अपनी सरकार चुनने के लिए खासी दिलचस्पी दिखाई। कोटा विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में जमकर वोट बरसे।

कोटाAug 28, 2017 / 05:40 pm

​Vineet singh

हाड़ौती में बरसे वोट

छात्र संघ चुनाव में कोटा विवि सहित कोटा के 8 राजकीय महाविद्यालयों में 43.74 फीसदी मतदान हुआ है। कुल 20087 मतदाताओ में से परिचय पत्र हासिल करने वाले 17,537 छात्रों को ही मतदान का अधिकार दिया गया था। इनमें से भी सिर्फ 8786 छात्रों ने अपना नेता चुनने के लिए मताधिकार का इस्तेमाल करने में दिलचस्पी दिखाई। कोटा में सबसे ज्यादा वोटिंग कोटा विश्वविद्यालय में हुई। यहां छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए पिंकेश मीणा और अभिषेक मालव में कांटे की टक्कर है। दोनों के लिए विवि परिसर के 74 फीसदी छात्रों ने अपना मतदान किया। वहीं जेडीबी आर्टस कॉलेज में सबसे कम 31 फीसदी वोटिंग हुई।
ग्रामीण इलाकों में दिखा खासा उत्साह
कोटा के ग्रामीण इलाकों में छात्रसंघ चुनाव का खासा उत्साह दिखा। रामगंजमंडी राजकीय महाविद्यालय में 83 फीसदी मतदान हुआ। जबकि कोटा के राजकीय महाविद्यालयों में मिला जुला असर दिखाई दिया। राजकीय कला महाविद्यालय में 36 फीसदी, लॉ कॉलेज में 73.64, संस्कृत कॉलेज में 52, कॉमर्स कॉलेज में 62.82, राजकीय विज्ञान महाविद्यालय में 53 और जेडीबी कॉमर्स कॉलेज में 35.71 फीसदी मतदान हुआ।
 
यह भी पढ़ें

कैम्पस की जंगः कोटा में चले चाकू, बारां में बरसे लाठी-पत्थर


झालावाड़ में टूटा रिकॉर्ड

छात्रसंघ चुनाव में झालावाड़ पूरे सूबे में अव्वल रहा। हॉर्टीकल्चर कॉलेज के छात्रों ने अपनी सरकार चुनने में इतनी दिलचस्पी दिखाई कि 98.11 फीसदी वोटिंग कर सबसे ज्यादा मतदान का रिकॉर्ड बना दिया। झालावाड़ के सात कॉलेजों में शुरुआत भले ही धीमी हुई, लेकिन दस बजे के बाद वोटिंग ने खासी रफ्तार पकड़ ली। एक बजे तक राजकीय पीजी महाविद्याल में 67.08, राजकीय कन्या महाविद्याल में 71.58, लॉ कॉलेज में 95, बिड़ला डिग्री कॉलेज भवानीमंडी में 77, मनोहरथाना कॉलेज में 75.86 और खानपुर डिग्री कॉलेज में 86.31 फीसदी मतदान हुआ। खानपुर में सिर्फ कक्षा प्रतिनिधियों का चुनाव हुआ।
 
यह भी पढ़ें

छात्रों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी, लाठीचार्ज कर खदेड़ा

बारां और बूंदी में कम हुआ मतदान

बारां के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 65 .17 प्रतिशत मतदान हुआ। वही राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 49.93 प्रतिशत मतदान हुआ। बूंदी के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 52.30 फीसदी मतदान हुआ। जबकि राजकीय कन्या महाविद्यालय में 44.27 फीसदी वोट डाले गए। नैनवां के भगवान जयराज मारवाड़ा महाविद्यालय में 86.41 फीसदी रहा मतदान।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / छात्रसंघ चुनावः लाठीचार्ज और चाकूबाजी के बीच हाड़ौती में बरसे वोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.