ग्रामीण इलाकों में दिखा खासा उत्साह
कोटा के ग्रामीण इलाकों में छात्रसंघ चुनाव का खासा उत्साह दिखा। रामगंजमंडी राजकीय महाविद्यालय में 83 फीसदी मतदान हुआ। जबकि कोटा के राजकीय महाविद्यालयों में मिला जुला असर दिखाई दिया। राजकीय कला महाविद्यालय में 36 फीसदी, लॉ कॉलेज में 73.64, संस्कृत कॉलेज में 52, कॉमर्स कॉलेज में 62.82, राजकीय विज्ञान महाविद्यालय में 53 और जेडीबी कॉमर्स कॉलेज में 35.71 फीसदी मतदान हुआ।
कोटा के ग्रामीण इलाकों में छात्रसंघ चुनाव का खासा उत्साह दिखा। रामगंजमंडी राजकीय महाविद्यालय में 83 फीसदी मतदान हुआ। जबकि कोटा के राजकीय महाविद्यालयों में मिला जुला असर दिखाई दिया। राजकीय कला महाविद्यालय में 36 फीसदी, लॉ कॉलेज में 73.64, संस्कृत कॉलेज में 52, कॉमर्स कॉलेज में 62.82, राजकीय विज्ञान महाविद्यालय में 53 और जेडीबी कॉमर्स कॉलेज में 35.71 फीसदी मतदान हुआ।
यह भी पढ़ें
कैम्पस की जंगः कोटा में चले चाकू, बारां में बरसे लाठी-पत्थर
झालावाड़ में टूटा रिकॉर्ड छात्रसंघ चुनाव में झालावाड़ पूरे सूबे में अव्वल रहा। हॉर्टीकल्चर कॉलेज के छात्रों ने अपनी सरकार चुनने में इतनी दिलचस्पी दिखाई कि 98.11 फीसदी वोटिंग कर सबसे ज्यादा मतदान का रिकॉर्ड बना दिया। झालावाड़ के सात कॉलेजों में शुरुआत भले ही धीमी हुई, लेकिन दस बजे के बाद वोटिंग ने खासी रफ्तार पकड़ ली। एक बजे तक राजकीय पीजी महाविद्याल में 67.08, राजकीय कन्या महाविद्याल में 71.58, लॉ कॉलेज में 95, बिड़ला डिग्री कॉलेज भवानीमंडी में 77, मनोहरथाना कॉलेज में 75.86 और खानपुर डिग्री कॉलेज में 86.31 फीसदी मतदान हुआ। खानपुर में सिर्फ कक्षा प्रतिनिधियों का चुनाव हुआ।
यह भी पढ़ें