अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक शिव भगवान गोदारा व कई थानों के थानाधिकारी भी पहुंचे। घटना के विरोध में बंद समर्थकों ने भीमगंजमंडी थाने पर प्रदर्शन भी किया। करीब तीन घंटे से ज्यादा समय ये हंगामा चला। पुलिस ने दोनों पक्षों के साथ समझाइश कर मामला शांत कराया। मामले में बंद समर्थकों ने पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी है, जिसे जांच में रख लिया गया।
यह भी पढ़ें
कव्वालियों से ऐसा समां बंधा की देर रात तक झूमते रहे लोग
इधर, छावनी बाजार में भी एक दुकान को बंद कराने को लेकर कार्यकर्ताओं व दुकानदारों में तनातनी हो गई। वहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उमेश ओझा, निगम उपायुक्त राजेश डागा, पुलिस उपाधीक्षक बने सिंह मीणा ने पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में समझाइश की। Breaking News: यहां मौत की गोद में बैठें हैं हजारों कोचिंग स्टूडेंट्स
कम से कम ऐसा तो नहीं करें के शवपुरा सर्किल पर घंटे भर तक खड़ी रही छात्रा ने बताया कि उसे प्रेक्टिकल करने के लिए स्कूल जाना था। छात्रा ने पीड़ा जताई कि बंद समर्थकों को कम से कम बच्चों का तो ध्यान रखना चाहिए। यहीं खड़े बुजुर्ग एससी मेहता का कहना था कि संगठन विरोध जताएं लेकिन ऐसा भी नहीं करें कि लोग परेशान हों, यातायात के साधन तो चलने चाहिएं। एक अनिता और सोनाराम परिवार के साथ खेड़ली फाटक जाने को खड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि काफी देर से खड़े हैं, ऑटो वाले बंद के चलते मुहमांगा किराया मांग रहे हैं। टैम्पो और अन्य साधन आ ही नहीं रहे।
यह भी पढ़ें
रास्ते चलते जख्म दे रहा है ये, अब बेटे को छोडने जा रही मां को बनाया निशाना
रैली के रूप में दौड़ती रही टोलियां
सुबह गुमानपुरा स्थित मानव विकास भवन पर विहिप और सहयोगी संगठनों के सभी कार्यकर्ता जमा हुए और यहां से नारेबाजी करते हुए शहर भर के लिए निकले। कार्यकर्ता रैली के रूप में भी गुमानपुरा, छावनी, नयापुरा होते हुए स्टेशन पहुंचे। बंद समर्थकों ने जहां कहीं सार्वजनिक आवागमन के साधन चल रहे थे उन्हें बंद कराया। वल्लभ नगर कैथूनीपोल, दादाबाड़ी, सीएडी, जवाहरनगर, तलवंडी, अनंतपुरा, डीसीएम आदि क्षेत्रों में घूम-घूमकर खुली दुकानों को बंद कराया। टोलियों के साथ पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा।
शांतिपूर्ण रहा बंद
शहर एसपी अंशुमान भौमिया ने बताया कि बंद को देखते हुए कानून-व्यवस्था के लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी अधिकारियों समेत पर्याप्त जाप्ता पूरे समय तैनात रहा। कुछ जगहों पर विवाद की स्थिति बनाने का प्रयास किया गया लेकिन उसे समय रहते काबू कर लिया। बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा।