कोटा

कैम्पस की जंगः कोटा में चले चाकू, बारां में बरसे लाठी-पत्थर

छात्रसंघ चुनाव हिंसक हो गया। कोटा में दो गुटों में चाकूबाजी हो गई। वहीं बारा में पुलिस और छात्रों के बीच लाठी भाटे चले।  

कोटाAug 28, 2017 / 05:22 pm

​Vineet singh

छात्रसंघ चुनाव

मतदान खत्म होते ही कैंपस की जंग सड़कों पर उतर आई। कोटा में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। जिनमें से एक गुट ने दूसरे के ऊपर चाकूबाजी कर दी। चाकू लगने से दो छात्र नेता घायल हो गए। वहीं बारां में पीजी कॉलेज के बाहर हंगामा कर रहे छात्रों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी। उपद्रवी छात्रों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। कोटा में भी मतदान के बाद हंगामा कर रहे छात्रों को पुलिस ने खदेड़ दिया।
 

 

छात्रों में चले चाकू, पुलिस ने बरसाई लाठियां

छात्रसंघ चुनाव के जरिए अपनी सरकार चुनने घरों से निकले छात्रों ने हाड़ौती में जमकर हंगामा मचाया। कैंपस की जंग कॉलेज से निकल कर शहर की सड़कों पर आ गई। कोटा में राजकीय महाविद्यालय के छात्रों के दो गुट अंटाघर चौराहे पर आपस में भिड़ गए। छात्रनेता प्रेम शंकर मीणा राजकीय कला महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश दाधीच के समर्थन में मतदान करने के लिए छात्रों से अपील कर रहा था। इसी दौरान दूसरे गुट के मनीष आदि कई छात्रों ने उसे घेर लिया और चाकुओं से हमला कर दिया। चाकू लगने से प्रेमशंकर की आंख के पास चोट आई। उसके साथ चल रहे दूसरे छात्रार मराज के भी चोट लगी है। पुलिस ने एमबीएस हॉस्पीटल ले जाकर दोनों का मेडिकल करवाया। 
 

बारां में चली लाठियां-पत्थर

वहीं बारां में छात्रों के गुट अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए के पीजी कॉलेज के पास तिराहे पर इकट्ठा हो गए। नारेबाजी देखते ही देखते विरोध और प्रदर्शन में तब्दील हो गई और छात्रों के एक गुट ने सड़क जाम कर दी। पुलिस ने जब उन्हें हटाने की कोशिश की तो छात्रों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। उपद्रवी छात्रों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पत्थरबाजी में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया।
यह भी पढ़ें

बारां में छात्रों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

बल प्रयोग कर खदेड़ने पड़े छात्र

मतदान खत्म होने के बाद कोटा में जेडीबी कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज के बाहर छात्रों के गुट इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे। कॉमर्स कॉलेज में पहले भी छात्रों के बीच मारपीट हो चुकी है। जिसके चलते वहां पहले से ही खासा पुलिस बल मौजूद था, लेकिन छात्र फिर भी प्रदर्शन करने से बाज नहीं आए तो पुलिस ने उन्हें बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। वहीं जेडीबी कॉलेज के बाहर छात्राओं के समर्थन में नारेबाजी करने आए छात्रों को भी पुलिस ने बल प्रयोग कर आकाशवाणी तक खदेड़ दिया। पुलिस ने दबंगई दिखा रहे छात्रों के वाहनों को भी सीज कर दिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / कैम्पस की जंगः कोटा में चले चाकू, बारां में बरसे लाठी-पत्थर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.