जांच अधिकारी ने बताया कि पीडि़त व आरोपियों के बीच पहले भी उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज है। पीडि़त विजय सक्सेना व उसके साथियों ने दो माह पहले मल्टीमेटल के पास आरोपियों से मारपीट की थी। इसी रंजीश को लेकर आरोपियों ने विजय को मारने की नियत से फायरिंग की। थानाधिकारी महेश सिंह ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई हैं।