समाज में कई लोगों के पास आमदनी का कोई ठोस साधन नहीं होता। इसके अभाव में वे छोटी-छोटी चीजों के लिए दूसरों पर निर्भर हो जाते हैं। विभिन्न वर्गों के ऐसे लोगों को आर्थिक संबल देने के लिए सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना है। वरिष्ठजन, विधवा, एकल नारी, विशेष योग्यजन, कृषक इत्यादि को अलग-अलग तय मापदंडों के अनुसार 1000 से 2500 रुपए तक की पेंशन दी जाती है।
कहां कितने शेष
शहरी क्षेत्र : कोटा दक्षिण 8907, कोटा उत्तर 753, कैथून 96, इटावा 802, लाडपुरा 624, सांगोद 375, सुल्तानपुर 647 ग्रामीण क्षेत्र: इटावा 04, रामगंजमंडी 143, सांगोद 20, सुकेत 44, सुल्तानपुर 08 यह भी पढ़ें
प्रेमी ही निकला हत्यारा, ढाई साल तक विवाहिता से प्यार, फिर दोस्तों संग रची खौफनाक साजिश
जल्द जमा कराएं प्रमाण पत्र
पेंशन के लाभार्थियों को हर वर्ष पेंशन जारी रखने के लिए जीवित प्रमाण पत्र देना होता है। कई लोगों ने प्रमाण पत्र नहीं दिए हैं। तिथि तक प्रमाण पत्र दे देंगे तो कोई असुविधा नहीं होगी। विभाग के स्तर पर जल्द जीवित प्रमाण पत्र लेने के लिए कहा है।-सविता कृष्णिया, संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग