सवाल-अब केन्द्र में आपकी सरकार है, राम मंदिर का क्या रहेगा?
जवाब– राम मंदिर अब आस्था का नहीं, जमीन का मामला बचा है। आस्था में हम जीत गए हैं, सभी लोग हमारे साथ हैं। दोनों पक्ष बैठकर इस मामले को सुलझा लेंगे। यह साफ हो चुका है कि राम जन्मभूमि राम लला की ही है।
सवाल-गंगा के आस-पास अभी भी कई गांव प्रदूषण मुक्त नहीं हो पाए है। यह कब तक हो जाएंगे?
सवाल-चम्बल नदी भी काफी प्रदूषित है। इसके शुद्धिकरण का क्या होगा?
जवाब-राज्य सरकार प्रस्ताव बनाकर देगी तो केन्द्र उस पर विचार करेगा। सवाल- पद्मावत फिल्म को लेकर इतना बवाल चल रहा है? आपका कया कहना है।
जवाब-पद्मावत मामले पर में ट्विटर पर बात करती हूं। आप उस पर देख सकते हैं।