कोटा

UIT KOTA: सपने दिखाकर बेचे भूखंड, विकास करना भूले

नगर विकास न्यास की ओर से पिछले सालों में लॉन्च की गई योजनाओं में सुविधाएं विकसित नहीं किए जाने के कारण अभी तक सन्नाटा पसरा हुआ है। हाल ही लॉन्च की गई मुकुंदरा विहार स्पेशल, सावित्री बाई फुले आवासीय योजना, रथ कांकरा आवासीय योजना, दौलतगंज नगर आवासीय योजना और उम्मेदगंज आवासीय योजनाओं में भी लोगों को बेहतर सुविधाओं के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

कोटाAug 26, 2021 / 10:46 pm

Jaggo Singh Dhaker

कोटा. नगर विकास न्यास की ओर से पिछले सालों में लॉन्च की गई योजनाओं में सुविधाएं विकसित नहीं किए जाने के कारण अभी तक सन्नाटा पसरा हुआ है। न्यास ने 16 जून 2011 को नदी पार क्षेत्र में मोहनलाल सुखाडिय़ा आवासीय योजना लॉन्च की थी, जिसमें शुरुआत में 1102 भूखंडों का प्रावधान रखा गया, जिनकी संख्या बाद में बढ़ा दी गई। उस समय आवेदन पुस्तिका में लिखा था कि योजना में महाविद्यालय, अस्पताल और पार्क की सुविधा का भी प्रावधान है। लोगों ने इससे आकर्षित होकर भूखंड क्रय कर लिए, लेकिन वहां न्यास ने एक भी पार्क विकसित नहीं किया और अस्पताल और महाविद्यालय भी नहीं बने। इस योजना में न्यास ठीक से भूखंडों का सीमांकन तक नहीं कर पाया। खानापूर्ति के लिए पिलर बनाए थे, जिन पर लिखे नम्बर पहले साल में ही मिट गए और बहुत से पिलर क्षतिग्रस्त हो गए। अब वहां भूखंडों की पहचान करना भी आसान नहीं है। जिस जगह यह योजना है वहां खनन के गहरे गड्ढे हैं। इसी योजना के पास महर्षि नवल योजना, रामानंद आचार्य योजना भी है उसका भी यही हाल है। वहीं पिछले सालों में लॉन्च की गई रानपुर आवासीय योजना, मुकुंदरा विहार और अन्य आवासीय योजनाएं भी लोगों के सपनों की योजना नहीं बन पाई। हाल ही लॉन्च की गई मुकुंदरा विहार स्पेशल, सावित्री बाई फुले आवासीय योजना, रथ कांकरा आवासीय योजना, दौलतगंज नगर आवासीय योजना और उम्मेदगंज आवासीय योजनाओं में भी लोगों को बेहतर सुविधाओं के लिए इंतजार करना पड़ेगा। इनमें भी मौके पर अभी रहने लायक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।
समय पर निर्माण नहीं तो जुर्माना वसूला जाता है
जिन आवासीय योजनाओं में रहने लायक सुविधाएं नहीं हैं, उनमें निर्धारित अवधि में आवास का निर्माण नहीं करने पर जुर्माना राशि की वसूली की जाती है। जुर्माना राशि जमा कराने के बाद ही भवन निर्माण स्वीकृति मिलती है। कई योजनाओं में दस साल से पहले भूखंड का बेचान करने पर भी पेनल्टी का प्रावधान है। ऐसे में बहुत से भूखंड क्रेता न्यास की योजनाओं में भूखंड क्रय करके फंस गए हैं।
विकसित करेंगे सुविधाएं

नई व पुरानी योजनाओं में सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। मोहनलाल सुखाडिय़ा आवासीय योजना व अन्य योजनाओं में भी कार्य किए जाएंगे, क्योंकि इसी क्षेत्र में नया जिला अस्पताल व हैल्थ कॉलेज भी खुलने जा रहा है। उसी को ध्यान में रखते हुए आगामी दिनों में यह योजना बेहतर सुविधाजनक स्वरूप में नजर आएगी। इस पर काम शुरू कर दिया है।
– राजेश जोशी, सचिव, नगर विकास न्यास

Hindi News / Kota / UIT KOTA: सपने दिखाकर बेचे भूखंड, विकास करना भूले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.