…ताकि वह भूखे ना सो पाए, दिनभर जुटे रहे हाड़ौती विकास मोर्चा कार्यकर्ता इसमें मंत्री शांति धारीवाल भी आगे आए हैं। उन्होंने अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष पर देने का निर्णय किया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिख दिया है। जिसमें कहा है कि मार्च माह का वेतन कोविड-19 राहत कोष में जमा करें । इसके साथ ही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने एक लाख रुपए विधायक कोष से मास्क व सैनिटाइजर आम जनता को उपलब्ध कराने के लिए जारी किए है।
इसके लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भी उन्होंने पत्र भेज दिया है। साथ ही इस कार्य के लिए नोडल एजेंसी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को बनाया है।