कोटा

पहली बार कोटा होकर चली उदयपुर-आगरा वंदे भारत, देखने वालों की उमड़ी भीड़

Vande Bharat express : उदयपुर से बूंदी होते हुए वंदे भारत के कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने ट्रेन के लोको पायलट व सहायक लोको पायलट का स्वागत किया। इस अवसर पर कोटा स्टेशम्पर ट्रेन को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।

कोटाSep 02, 2024 / 07:21 pm

Kamlesh Sharma

कोटा। लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन कोटा होकर सोमवार से शुरू हो गया। उदयपुर से बूंदी होते हुए वंदे भारत के कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने ट्रेन के लोको पायलट व सहायक लोको पायलट का स्वागत किया। इस अवसर पर कोटा स्टेशम्पर ट्रेन को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।
यात्रियों और जनता की मांग पर रेल मंत्रालय की ओर से उदयपुर सिटी-कोटा-आगरा कैंट नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 20981 और आगरा कैंट-कोटा-उदयपुर सिटी 20982 ट्रेन का संचालन सोमवार से शुरू हो गया।
उदयपुर सिटी-कोटा-आगरा कैंट वंदे भारत सोमवार सुबह 9.50 बजे कोटा जंक्शन पहुंची। इस पर ऊर्जा मंत्री नागर ने ट्रेन के लोको पायलट आरडी मीना और सहायक लोको पायलट वीरसिंह मीना का माला पहनाकर स्वागत किया। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार जैन मौजूद रहे। कोटा स्टेशन पर वन्दे भारत एक्सप्रेस के आगमन पर उदयपुर से कोटा आने वाले यात्रियों ने अपना यात्रा अनुभव साझा किया। कोटा स्टेशन पर आधुनिक वन्दे भारत एक्सप्रेस को देखने के लिए यात्रियों में उत्साह दिखा। इसके अतिरिक्त वन्दे भारत एक्सप्रेस के कोटा रेल मंडल के बूंदी, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी स्टेशनों पर गाड़ी के आने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने क्रू मैम्बर्स का स्वागत किया।

कनेक्टीविटी, पर्यटन और उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

कोटा होकर वन्दे भारत ट्रेन के संचालन से उदयपुर सिटी-आगरा कैंट यात्रियों को सीधी कनेक्टीविटी, पर्यटन, उद्योग और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। इस नई वन्दे भारत ट्रेन का संचालन यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की दिशा में सकारात्मक कदम है। इससे मंडल के यात्रियों को आवागमन का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर रेलवे की ओर से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय, मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर पटेल, सहायक परिचालन प्रबंधक शशिभूषण शर्मा, मंडल सुरक्षा आयुक्त नवीन कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

75 फीसदी से अधिक सीटें खाली

पहली बार कोटा पहुंची वंदे भारत ट्रेन में कोटा से आगरा कैंट तक के सफर के लिए 75 फीसदी से अधिक सीटें खाली रही। ट्रेन का संचालन कोटा होकर सप्ताह में तीन दिन किया जाएगा, जबकि सप्ताह में तीन दिन ट्रेन उदयपुर से जयपुर के लिए संचालित की जाएगी।

Hindi News / Kota / पहली बार कोटा होकर चली उदयपुर-आगरा वंदे भारत, देखने वालों की उमड़ी भीड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.