कोटा

चम्बल नदी दुखान्तिका : मंत्रियों के सामने फफक पड़े पीड़ित परिवार

नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया शुक्रवार दोपहर को नाव दुखान्तिका के पीड़ितों से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सहायता राशि के चेक सौंपे।

कोटाSep 18, 2020 / 04:07 pm

Jaggo Singh Dhaker

दुखान्तिका के पीडि़तों को ढांढ़स बंधाने के लिए नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया गांवों में पहुंचे।

कोटा. कोटा जिले की सीमा के अंतिम छोर पर स्थित खातौली क्षेत्र के गोठड़ा कलां गांव के पास हुई चम्बल नदी दुखान्तिका के पीड़ितों को ढांढ़स बंधाने के लिए नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया गांवों में पहुंचे। यहां उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी। इस दौरान मृतकों के परिजन फफक पड़े। शांति धारीवाल और लालचंद कटारिया ने कहा, सरकार आपके साथ है। उन्होंने पीडि़तों के परिजनों को सहायता राशि के चेक भी सौंपे। इसके अलावा हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। मंत्रियों ने अधिकारियों को भविष्य ऐसे हादसे नहीं हो, इसके लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। मंत्री बूंदी जिले के इंद्रगढ़ के पास से सीधे तलाव गांव और अन्य पीडि़त परिवारों से मिलने पहुंचे। उनके वहां पहुंचने से पहले जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गत 16 सितम्बर को चम्बल में नाव डूबने से 13 जनों की मौत हो गई थी।
इस दौरान जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने सहायता राशि बढ़ाने की भी मांग रखी। अधिकारियों ने मंत्रियों को बताया कि जान जोखिम डालने के आरोप में पांच जनों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इसके अलावा जहां अवैध रूप से नावों का संचालन हो रहा है वहां नावों को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Kota / चम्बल नदी दुखान्तिका : मंत्रियों के सामने फफक पड़े पीड़ित परिवार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.