यह भी पढ़ें
दशहरा मेला – इवेंट फाइनल हुए न कवि, क्या कर रहे हैं अधिकारी
ग्राम सेवक को चार्जशीट बूंदी. बिना पंजीयन पट्टे वितरित करने पर कलक्टर ने खटकड़ ग्राम पंचायत में ग्राम सेवक रामकैलाश मीणा को 16 सीसी की चार्ज शीट दी है। कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने बताया कि सीएम के खटकड़ के अटल सेवा केन्द्र के निरीक्षण के दौरान पता चला कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पट्टा अभियान के दौरान सचिव रामकैलाश मीणा ने 13 पट्टे जारी किए। उक्त पट्टों का पंजीयन नहीं कराया गया। जिला कलक्टर ने सीएम के निर्देशों की पालना में सचिव को चार्जशीट दी। यह भी पढ़ें
बुजुर्ग की दिलेरी देख स्कूटर छोड भागा चेन लुटेरा
कलक्टर का निजी सहायक एपीओ
बूंदी कलक्टर के निजी सहायक अशोक जैन को मंगलवार को रेवेन्यू बोर्ड के चेयरमैन ने एपीओ कर दिया। जैन का मुख्यालय अजमेर कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि जैन के खिलाफ मुख्यमंत्री दौरे के दौरान शिकायतें मिली थी। सीएम के निर्देश पर निजी सहायक को मंगलवार को एपीओ कर दिया। एडीएम (प्रशासन) पी.सी. पवन ने बताया कि एपीओ करने के आदेश मिल गए हैं।