कोटा

दर्दनाक हादसाः कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी, दो लोगों की मौत

कैथून थाना क्षेत्र के ताथेड़ में मंगलवार देर रात एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

कोटाDec 14, 2022 / 06:41 pm

Kamlesh Sharma

कोटा। कैथून थाना क्षेत्र के ताथेड़ में मंगलवार देर रात एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। कैथून पुलिस ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों का सौंपा है, जबकि दो अन्य घायलों का उपचार तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर है।

कैथून थाने के हैडकांस्टेबल इमरान ने बताया कि भानुप्रताप सिंह, मुकेश मीणा, चक्रवीरसिंह हाड़ा व दीपेन्द्र सिंह हाड़ा कार से रविवार रात जगन्नाथपुरा से खाना खाकर सीमलिया की तरफ गए थे। वहां से वापस आते समय हाइवे पर ताथेड़ पुलिया से नीचे उतरते समय रात सवा 12 बजे करीब उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार पलटने से चारों गंभीर घायल हो गए।

यह भी पढ़ें

परीक्षा के पेपर लेकर जा रहे प्रधानाचार्य का अपहरण, 3 थानों की पुलिस ने छुड़वाया

हादसे में बूंदी जिले के हिण्डोली थाना क्षेत्र के राजपूत मोहल्ला निवासी भानुप्रताप सिंह और कोटा के रंगपुर क्षेत्र स्थित प्रताप कॉलाेनी निवासी मुकेश मीणा की मौत हो गई। जबकि बूंदी जिले के केशवरायपाटन थाना क्षेत्र के लेसरदा निवासी चक्रवीर सिंह हाड़ा व कोटा के चन्द्रेसल निवासी दीपेन्द्र सिंह हाड़ा गंभीर घायल हैं। उनका तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। दोनों मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

हे नाथ! अब कौन सहारा: पहले पिता, अब मां व भाई की मौत, इकलौता चिराग बचा 13 वर्षीय रावल

Hindi News / Kota / दर्दनाक हादसाः कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी, दो लोगों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.