49 बार ब्रेक लगाकर किया परीक्षण
परीक्षण आरडीएसओ के निर्देशक (परीक्षण) बीएम सिद्दकी के निर्देशन में किया जा रहा है। ब्रेकिंग ट्रायल के दौरान पहियों पर लगातार पानी डालकर गीली स्थिति में डाउन दिशा में 24 बार एवं अप दिशा में सूखी स्थिति में 25 बार आपातकालीन ब्रेक लगाकर ब्रेकिंग और कपलर फोर्स का डेटा एकत्र किया गया।
दो दिन होंगे इंस्ट्रमेंटेशन कार्य
अगले दो दिन कोटा में इंस्ट्रूमेंटेशन कार्य किया जाएगा। साथ ही, लोड की गई सामग्री को अनलोड कराया जाएगा। अग्रिम ट्रायल कोटा नागदा खंड में खाली स्थिति में वापस 145 किमी प्रति घंटा पर किया जाएगा।