कोटा

हज यात्रा के नाम पर ठगी का आरोप,1 करोड़ रुपए लेकर फरार हुआ एजेंट

Thug : दोबारा पैसे जमा करने को मजबूर है फरियादी …
 

कोटाJul 23, 2019 / 07:03 pm

Rajesh Tripathi

हज यात्रा के नाम पर ठगी का आरोप,1 करोड़ रुपए लेकर फरार हुआ एजेंट

कोटा. हज यात्रा को लेकर ठगी का एक मामला सामने आया है। सांगोद के मोहम्मद नासिर समेत अन्य ने बूंदी के एक जने के खिलाफ ठगी का आरोप लगाते हुए बताया कि बूंदी के जमीरउद्दीन नाम के व्यक्ति ने उनसे हज करवाने के नाम पर मूल दस्तावेज व प्रतिव्यक्ति 3 लाख 20 हजार रूपए लिए। उसने एक ट्रेवल कम्पनी की रसीद भी दी।
पटवारी पर पेंशन के लिए आवेदन में ‘भूमिहीन’ लिखने का
बनाया दबाव, दर्ज कराई झूठी शिकायत

जमीरुद्दीन ने टोकन मनी तो सम्बन्धित ट्रेवल एजेन्सी को जमा करवादी, लेकिन शेष नहीं। आरोपी ने जिन लोगों से पैसे लिए उनके पासपोर्ट ट्रेवल एजेंसी के संचालक को दे दिए। हज की बारी आई तो उसने मोबाइल बंद कर लिया और फरार हो गया। ट्रेवल एजेंसी के फारुख राणा के अनुसार उन्हें 61 पासपोर्ट दिए हैं। लोग अब दोबारा पैसा देने पर मजबूर हैं। 14 लोगों ने ट्रेवल एजेंसी को दोबारा राशि जमा करवाई है। लोगों ने बताया कि उन्होंने फिलहाल पुलिस में मामले की शिकायत नहीं दी है।

Hindi News / Kota / हज यात्रा के नाम पर ठगी का आरोप,1 करोड़ रुपए लेकर फरार हुआ एजेंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.