कोटा

सड़क हादसे में मादा जरख की दर्दनाक मौत

पोस्टमार्टम कर शव का किया निस्तारण

कोटाJul 05, 2021 / 08:45 pm

shailendra tiwari

सड़क हादसे में मादा जरख की दर्दनाक मौत

कोटा. केबल नगर क्षेत्र में वाहन की टक्कर से एक मादा जरख की मौत हो गई। सोमवार को उसका पोस्टमार्टम कर निस्तारण किया गया। लाडपुरा रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि संभवतया वाहन की टक्कर से जरख की मौत हुई।
उन्होंने बताया कि रविवार को केबल नगर से घायल जरख की सूचना मिली थी, इस पर धर्मेन्द्र चौधरी व वीरेन्द्र सिंह समेत अन्य वनकर्मियों की टीम मौके पर गई व जरख को लेकर आई। प्रोटोकॉल के तहत शव का सोमवार को मोखापाड़ा स्थित बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय में चिकित्सकों का तीन सदस्यीय बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम करवाया गया। टीम सदस्य डॉ. अखिलेश पाण्डेय, डॉ. लीलाराम व डॉ. अवनी की टीम ने पोस्टमार्टम किया।
डॉ. पाण्डेय के अनुसार मादा जरख वयस्क थी। उसकी आयु लगभग चार वर्ष की थी। पोस्टमार्टम करने से पहले उसका माप तोल किया गया। इसमें वजन 36 किलोग्राम व पूंछ सहित लम्बाई 140 व ऊंचाई 71 सेंटीमीटर पाई गई। जरख के पिछले दाहिने पैर की हड्डियां टूटी हुई थी। संभवतया किसी वाहन से टक्कर में टूटी हो। उसकी मौत अत्यधिक रक्तस्राव से हुई।

Hindi News / Kota / सड़क हादसे में मादा जरख की दर्दनाक मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.