bell-icon-header
कोटा

Utility News: कोटा जंक्शन पर आने वाली ये सभी ट्रेनें हैं 15-15 घंटे लेट

पटना-कोटा एक्सप्रेस 17 घंटे देरी से चलने के कारण देर रात तक भी कोटा नहीं पहुंच पाई। इस कारण कोटा-पटना एक्सप्रेस भी कोटा से रवाना नहीं हो पाई।

कोटाJan 11, 2018 / 07:34 am

​Zuber Khan

कोटा। पटना-कोटा एक्सप्रेस 17 घंटे देरी से चलने के कारण देर रात तक भी कोटा ? नहीं पहुंच पाई। इस कारण कोटा-पटना एक्सप्रेस भी कोटा से रवाना नहीं हो पाई। इसी तरह हावड़ा-गांधीधाम गरबा एक्सप्रेस 16 घंटे 20 मिनट, गुवाहाटी-ओखा द्वारिका एक्सप्रेस 16 घंटे और गोरखपुर-बान्द्रा अन्त्योदय एक्प्रेस 15 घंटे 23 मिनट देरी से पहुंची।
 

यह भी पढ़ें

युवतीयों और महिलाओं का बनाया वीडियों, तो कपड़ों से भी अच्छी हुई AAP कार्यकर्ता की धुलाई



मुजफ्फरपुर से आने वाली अवध एक्सप्रेस सुबह 10.45 बजे कोटा पहुंची है, लेकिन यह ट्रेन 13 घंटे, गाजीपुर सिटी-बान्द्रा एक्सप्रेस 11 घंटे और बान्द्रा-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस 6 घंटे विलम्ब हुई। मडगांव-चंडीगढ़ गोवा संपर्कक्रांति 3 घंटे, केरला संपर्कक्रांति 2 घंटे 37 मिनट, अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से आई।
 

यह भी पढ़ें

सिलेंडर बम पर बैठे हैं कोटा कोचिंग होस्टल के स्टूडेंट्स, आग लग जाए तो बचना दूर सांस भी नहीं ले पाएंगे



गौरतलब है कि कोहरे का प्रकोप ज्यादा बढऩे से घंटों देरी से आने वाली ट्रेनों की संख्या में इजाफा हो गया है। कोटा जंक्शन पर 5 जनवरी को 25 से ज्यादा ट्रेनें देरी पहुंची। हालात ये सुबह आने वाली ट्रेनें देर रात तक कोटा पहुंच रही हैं। कई घंटे 10 घंटे से भी ज्यादा देरी से पहुंच रही हैं। एकीकृत पूछताछ केन्द्र पर ट्रेनों के आगमन के संभावित समय की जानकारी नहीं मिल पा रही है।
 

यह भी पढ़ें

राजस्थान के 63 लाख से ज्यादा लोगों की पेंशन पर सरकार ने डाला डाका, महीनों से चक्कर काट रहे बुजुर्गों को मिल रही टेंशन



मुजफ्फरपुर से बान्द्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस 23 घंटे से ज्यादा देरी से चलने के कारण ट्रेन सोमवार को कोटा जंक्शन नहीं पहुंची थी। यह ट्रेन कोटा सुबह 10.45 बजे आती है, लेकिन इसके मंगलवार को सुबह 9.30 बजे तक कोटा पहुंची। बान्द्रा जाने वाले पवन ने बताया कि स्टेशन पर आया तो पता चला कि ट्रेन कई घंटे देरी से से है। ब एकीकृत पूछताछ सेवा पर जानकारी ली तो पता चला कि यह ट्रेन 23 घंटे देरी से चलने के कारण आज नहीं कल आएगी। इसी तरह गाजीपुर सिटी-बान्द्रा सुपरफास्ट 9 घंटे विलम्ब हुई और पटना-कोटा एक्सप्रेस 7 घंटे देरी से पहुंची। इस कारण कोटा-पटना एक्सप्रेस भी दोपहर के बजाय रात में कोटा से रवाना हो सकी।
 

यह भी पढ़ें
OMG:

राजस्थान के 50 लाख बुजुर्गों ने कभी नहीं सोचा की सरकार इस कदर तोड़ेगी उनकी उम्मीद



निजामुद्दीन-त्रिवेन्द्रम सुपरफास्ट तीन घंटे देरी से कोटा पहुंची। यात्री किशन सिंह ने बताया कि वे दोपहर 12.15 मथुरा स्टेशन पहुंचे, लेकिन ट्रेन निर्धारित समय के बजाय तीन घंटे देरी पहुंची और कोटा पहुंचते-पहुंचते रात हो गई। इसके अलावा केरला संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3 घंटे 25 मिनट, अमृतसर से आने वाली स्वर्ण मंदिर मेल 1 घंटे 25 मिनट देरी से पहुंची। गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 2 घंटे 11 मिनट, कटरा-जामनगर सपुरफास्ट 2 घंटे और जोधपुर-इंदौर इंटरसिटी 2 घंटे देरी से पहुंची।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / Utility News: कोटा जंक्शन पर आने वाली ये सभी ट्रेनें हैं 15-15 घंटे लेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.