यह भी पढ़ें
बांग्लादेश से नाबालिग को भारत लाकर करवाया देह व्यापार, एक रात के वसूलते थे 5 हजार रूपये
हावड़ा से गांधीधाम जाने वाली गरबा एक्सप्रेस 20 घंटे देरी से कोटा पहुंची। इसी तरह पटना-कोटा एक्सप्रेस के 18 घंटे देरी से चलने के कारण गुरुवार सुबह तक इसके कोटा पहुंचने की संभावना है। इस ट्रेन का कोटा पहुंचने का निर्धारित समय दोपहर 12.55 बजे है। कोटा से इसी ट्रेन का रैक कोटा-पटना एक्सप्रेस के रूप में चलता है, लेकिन रैक देरी से आने के कारण कोटा-पटना एक्सप्रेस का संचालन बुधवार को नहींं हो सका। यह भी पढ़ें
मकान मालिक हो जाएं सतर्क, किरायेदार ने दी जान से मारने की धमकी, मकान मालिक ने गवांई जान
मुफ्फजरपुर से बान्द्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस सुबह 10.40 बजे कोटा जंक्शन पर आती है, लेकिन 15 घंटे देरी से चलने के कारण देर रात तक भी कोटा नहीं पहुंची। इसी तरह मंडगांव से चंडीगढ़ जाने वाली गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3 घंटे और श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट 2 घंटे देरी से आई। Read More: International Day of the Girl Child पर शर्मसार हुआ राजस्थान, मां-बाप ने नवजात बच्ची को गड्ढे में जिंदा गाड़ा, हुई मौत
जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच
जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच
कोटा. कोटा से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12059 कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस में 12 अक्टूबर को दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इनमें एक द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान और एक एसी कुर्सीयान लगाया जाएगा। इसी तरह 13 अक्टूबर को एक वातानुकूलित कुर्सीयान और दो द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान लगाए जाएंगे। रेलवे सूत्रों ने बताया कि यात्री दबाव को देखते हुए अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं।