यह भी पढ़ें
उम्मीद-ए-2018 : विकास के कैनवास पर ये अठारह रंग
लोक परिवहन सेवा की बसों को खड़े होने के लिए नयापुरा चंबल पुल के नीचे जगह दी हुई है, लेकिन इनकी बसें यहां से सवारियां बैठाने की जगह विवेकानंद सर्किल से बूंदी की ओर जाने मार्ग पर सडक घेर कर खड़ी रहती है। ऐसे में अक्सर जाम के हालात रहते हैं। सोमवार दोपहर भी यहां बसें खड़ी होने से जाम की स्थिति बनी हुई थी। यहां से दिनभर अफसरों और पुलिस की गाडिय़ां निकलती हैं, लेकिन इस अव्यवस्था पर किसी की नजर नहीं पड़ती। यह भी पढ़ें
विज्ञान केन्द्र में बनेगा प्रदेश का पहला सरकारी थिएटर
निजी बस खड़ी करने की जगह बदली
सीवी गार्डन के सामने, नयापुरा बृज सिनेमा व मयूर सिनेमा के आसपास खड़ी होने वाली निजी बसें अब अग्रसेन सर्किल से चंबल टयूरिज्म बंगले तक की सड़क के किनारे खड़ा करवाना शुरू कर दिया। नयापुरा चौराहे के पास स्थित कियोस्क से टिकट लेकर यात्री बस में सवार होते हैं, लेकिन लोक परिवहन सेवा के संचालक बसों को चौराहे के पास सड़क पर ही खड़ा कर सवारियां भरते हैं। ऐसे में व्यवस्था नहीं बन पा रही है।