Tiger death in Tiger reserve : मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघिन एमटी- 4 की मौत
मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में गुरुवार दोपहर बाघिन एमटी-4 की मौत हो गई। बाघिन गत दिनों से बीमार चल रही थी।
Tiger death in Tiger reserve : मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघिन एमटी- 4 की मौत
Tiger death in Tiger reserve : मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में गुरुवार दोपहर बाघिन एमटी-4 की मौत हो गई। बाघिन गत दिनों से बीमार चल रही थी। 29 अप्रेल को बाघिन को सुस्त देखा गया था। मॉनिटरिंग टीम की सूचना पर रणथंभौर से डॉक्टर्स को बुलाया गया था। चिकित्सा टीम ने बाघिन का स्वास्थ्य का परीक्षण कर उसके इलाज की जरूरत बताई थी। सोमवार को ट्रंकोलाइज कर इलाज किया गया। एक दिन वह ठीक रही। बुधवार को फिर तबीयत खराब नजर आई। फिर से विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुलाया गया। गुरुवार सुबह बाघिन को ट्रंकोलाइज किया गया। इलाज के दौरान दोपहर 1.15 बजे बाघिन की मौत हो गई।
लाइटनिंग के नाम से थी प्रसिद्ध
वर्ष 2019 में बाघिन टी-83 को रणथंभौर टाइगर रिजर्व से मुकुंदरा शिफ्ट किया गया था। जहां उसे एमटी-4 नाम दिया गया। इसकी बाघ एमटी-3 के साथ जोड़ी बनाई गई थी। सालभर यह बाघ के साथ रही। वर्ष 2020 में जोड़ीदार बाघ की मौत हो गई। बाघिन लंबे समय तक रिजर्व में अकेली रही। नवम्बर 2022 में बाघिन को बाघ एमटी-5 के रूप में नया जोड़ीदार मिला था।
Hindi News / Kota / Tiger death in Tiger reserve : मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघिन एमटी- 4 की मौत