राजस्थान के वन मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने गुरुवार को केन्द्रीय वन मंत्री डा. हर्षवर्धन से मुलाकात कर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को आबाद करने के लिए जल्द से जल्द बाघों की शिफ्टिंग की मांग की। खींवसर ने ने केंद्रीय वन मंत्री को बताया कि मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व की जैव विविधता खासी समृद्ध है। बाघों के भोजन के लिए यहां पर्याप्त वन्य जीव मौजूद हैं। इसके बाद भी सांभर और चीतल का बेस बढ़ाया गया है। जिससे उन्हें सालों तक खाने की तलाश में कहीं और नहीं भटकना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें
नसबंदी का बिल पास कराने के लिए भी रिश्वत लेती थी ANM
भंवरी देवी दहाड़ सुनाई दे तो बने काम खींवसर ने डॉ. हर्षवर्धन को बताया कि मुकुंदरा हिल्स में बाघों का पुनर्वास होने से पर्यटन को बहुत ज्यादा बढ़ावा मिलेगा। जैव विविधता के लिए मशहूर मुकंदरा टाइगर हिल्स में बाघ के अलावा अन्य वन्य जीव बड़ी संख्या में हैं। मुकुंदरा से जुड़े कोटा जिले के साथ-साथ झालावाड़, बारां, बूंदी और चित्तौड़गढ़ में धार्मिक से लेकर वाइल्ड लाइफ और वाटर स्पोर्टस टूरिज्म तक के बेहतरीन संसाधन मौजूद हैं। मुकुंदरा के आबाद होते ही पर्यटकों को कंपलीट फैमिली पैकेज मिल सकेगा। जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए सैरसपाटे का पूरा इंतजाम होगा और देश को नया टूरिस्ट सर्किट मिलने से पर्यटकों की आवक बढ़ जाएगी। यह भी पढ़ें
हैंगिंग ब्रिज के लोकार्पण से लौट रही बस ने बच्चे को कुचला, भीड़ ने बस फूंकी
पूरा होने वाला है गांवों का पुनर्वास राजस्थान के वन मंत्री ने केंद्रीय वन मंत्री को मुकुंदरा के बफर जोन में स्थित गांवों का जल्द से जल्द पुनर्वास का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि मुकुंदरा हिल्स इलाके में बसे दो गांवों का पुनर्वास किया जा चुका है और दो का काम प्रगति पर है। इन गांवों का पुनर्वास होते ही छोटे-छोटे गांवों को भी जल्द ही शिफ्ट कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
किशोर सागर तालाब में कूंदी युवती, रात भर तलाशते रहे गोताखोर
रणथंभौर से आएगा बाघों का जोड़ा खींवसर ने बताया कि केंद्र जैसे ही मुकुंदरा में बाघ शिफ्टिंग की परमीशन जारी करेगा रणथंभौर से बाघ का एक जोड़ा यहां भेज दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है और इस परियोजना को दिसंबर तक पूरा करने की योजना है। मुकुंदरा और आसपास के इलाके लिए पर्यटक सुविधाओं को बढ़ाने के लिए खींवसर ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा से भी मुलाकात की।