फर्जी इंश्योरेंस कर्मचारी बन लोगों से लाखों की ठगी करने वाले बदमाश गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बदमाशों ने विभन्न शहरों में कई लोगों से 42 लाख रुपए की ठगी कबूली है। अदालत ने इन्हें पांच दिन पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
पुलिस अधीक्षक अंशुमान भौमिया ने बताया कि विज्ञान नगर थाना में कुछ दिन पहले विज्ञान नगर निवासी अब्दुल रहीम खान ने अज्ञात फर्जी बीमा कर्मचारी बनकर 2.5 करोड़ के लोन पास करवाने की एवज में लाखों की ठगी करने का मामला दर्ज कराया था। इस पर पुलिस उपअधीक्षक नरसीलाल मीणा व पुलिस निरीक्षक मुनीन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों के बैंक खातों की डिटेल्स निकाली व मोबाइल कॉल डिटेल लेकर नोएडा, मथुरा, गुडगांव व उत्तर प्रदेश के ओरैया में तलाश की।
पुलिस ने उत्तर प्रदेश, नोएडा में दबिश देने की सूचना तीनों बदमाशों को मिली तो इन्होंने फरियादी अब्दुल रहीम खान से फोन पर सम्पर्क किया और लिया गया पैसा वापस देने व पुलिस मामला वापस लेने की बात कही। इसकी जानकारी फरियादी ने पुलिस को दी। पुलिस ने फरियादी को तीनों को कोटा बुलाने के लिए कहा। जैसे ही तीनों बदमाश कोटा पहुंचे, पुलिस ने उहें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। विज्ञान नगर थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश ओरैया निवासी दीपक बाबू (27), उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के शिवम चौक लोनी रोड निवासी अजय बघेल (26) व उत्तर प्रदेश ओरैया के जमालशाह निवासी चन्द्रभान सिंह(27) को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है।
यह भी पढ़ें
गुंडा एक्ट की कार्रवाई और अपराधियों को जिला बदर करने में कोटा पुलिस नं.1, पढिए पूरी रिपोर्ट
बैंक खाते लड़कियों के
गिरफ्तार बदमाश रेंडम कॉलिंग करके ग्राहकों को बीमा पॉलिसियों की डिटेल और लोन का आश्वासन देते। तीनों बदमाश लड़कियों से दोस्ती करके उनके बैंक खातों का इस्तेमाल करते और उनके खातों में लोगों से रुपए डलवाकर ठगी करते। ये लड़कियों को भी अपना सही नाम-पता न बताकर, पहचान छुपाते थे।
इन लोगों से कबूल की ठगी अश्वनी गुंजन, प्रोपर्टी डीलर (मुम्बई) से 15 लाख
रमेश चंद (बिजनौर) से 10 लाख
राकेश शर्मा, व्यापारी (मेरठ) से 13 लाख
लीना चौधरी (आगरा) से 3 लाख
जीतेन्द्र व्यापारी (मेरठ) 1 लाख
रमेश चंद (बिजनौर) से 10 लाख
राकेश शर्मा, व्यापारी (मेरठ) से 13 लाख
लीना चौधरी (आगरा) से 3 लाख
जीतेन्द्र व्यापारी (मेरठ) 1 लाख