पूर्व प्रधान की कार से तीस लाख रुपए बरामद
कोटा. कोटा जिले के मोड़क पुलिस ने शनिवार को वाहनों की जांच के दौरान एक कार से तीस लाख रुपए बरामद किए हैं। बरामद रुपए के बारे में कार सवार द्वारा कोई संतोषजनक दस्तावेज पेश नहीं करने पर पुलिस ने कार, नकदी जब्त कर ली है तथा मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी है।
शनिवार शाम को नेशनल हाईवे 52 पर अमझार नाके पर टीम प्रभारी वेदप्रकाश बैरवा, हैड कांस्टेबल गोबरीलाल, साहेबलाल, कांस्टेबल महिपाल व नूतन वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान चेचट की ओर से आ रही कार को रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो कार से तीस लाख रुपए नकद मिले। कार में सवार पत्थर व्यवसायी पूर्व प्रधान लाडपुरा मन्नालाल गुर्जर द्वारा नकद रुपए के बारे में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर कार व नकदी जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सूचित किया गया है। इस संबंध में मोडक थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक कार से तीस लाख रुपए नकद मिले हैं। नकदी व कार जब्त कर लिए है। इनकम टैक्स विभाग को अग्रिम कार्यवाही के लिए सूचित किया है।