कोटा

राजस्थान के इस शहर में बेखौफ घूम रहे है चाकूबाज, 12 दिनों में चाकूबाजी की तीसरी घटना को दिया अंजाम

शहर में फिर चाकूबाजी की घटना। पिछले 12 दिन में यह तीसरी वारदात है। इस बार न्यूज एजेंसी संचालक पर दुकान में घुस कर चाकू से हमला किया गया।

कोटाDec 23, 2017 / 02:00 pm

ritu shrivastav

निवासी अनिल कुमार ढींगरा

कोटा . शहर में अप्रत्याशित ढंग से चाकूबाजी बढ रही है। रामपुरा और मकबरा थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी की वारदात करने वालों का अभी तक पता नहीं चला और शुक्रवार को गुमानपुरा थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने दिनदहाड़े न्यूज एजेंसी संचालक को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। हमले में उनके सिर व हाथ में चोट लगी है। शहर में गुजरे 12 दिन में चाकूबाजी की यह तीसरी वारदात है।
यह भी पढ़ें
इस शहर में भूल कर भी नहीं करना ऊंची आवाज, नहीं तो चल जाएंगे चाकू

पीयूष के चाचा होने की मिली सजा

शॉपिंग सेंटर स्थित महेन्द्र न्यूज एजेंसी के संचालक छावनी निवासी अनिल कुमार ढींगरा (50) ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वे शाम करीब 4 बजे अपने मित्र राजेंद्र के साथ दुकान पर बैठकर टीवी देख रहे थे। उसी समय हरी टोपी पहने एक युवक आया। उसने पूछा, ‘आप पीयूष के चाचा हैं ना।’ जैसे ही उन्होंने ‘हां’ कहा, युवक ने उनके सिर पर चाकू से वार कर दिया। उन्होंने बचने के लिए बाएं हाथ से चाकू पकड़ने का प्रयास किया तो उनके हाथ में भी घाव हो गया। इसके बाद उसने फिर से सिर में वार किया और भाग गया। भागते समय वे उसका चेहरा पहचान गए। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने हमलावर का नाम आशीष विजय बताया है। उनके मित्र उन्हें तलवंडी स्थित निजी अस्पताल लेकर गए जहां उनका उपचार किया गया।
यह भी पढ़ें
युवक को पहले चाकू-तलवारों से काटा, दम नहीं निकला तो गंडासे से सिर फोड़ा, हत्यारों का तांडव देख सन रह गया कोटा

मुकदमा दर्ज किया गया

दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और दुकानदारों में रोष व्याप्त हो गया। इधर, थाने के सहायक उप निरीक्षक मुकेश त्यागी ने बताया कि अनिल कुमार की रिपोर्ट पर आशीष के खिलाफ दुकान में घुसकर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरोपित की तलाश की जा रही है। हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
Read More: Murder : खौफनाक है राजस्थान का यह शहर, जरा-सी बात पर 26 लोगों को उतारा मौत के घाट, पुलिस भी खौफजदा

लगातार दूसरे दिन वारदात

इससे पहले रामपुरा व मकबरा थाना क्षेत्रों में भी चाकूबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं। 11 दिसम्बर की रात को स्वर्ण रजत मार्केट के बाहर चित्तौड़ के सर्राफ जगदीश सोनी पर तीन जने चाकू से हमला कर सोने की चेन लूट ले गए थे। इसके बाद 21 दिसम्बर को इंद्रा मार्केट स्थित दुकानदार दीपक सेन व चेतन सेन पर आधा दर्जन लोग चाकू से हमला कर घायल कर गए। इन दोनों वारदातों के आरोपित भी अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / राजस्थान के इस शहर में बेखौफ घूम रहे है चाकूबाज, 12 दिनों में चाकूबाजी की तीसरी घटना को दिया अंजाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.